नई दिल्ली: वेब सीरीज की बात की जाए तो 'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory) को काफी लोग पसंद करते हैं. इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है. लेकिन इस सीरीज से जुड़ी एक खास बात है जो काफी लोगों को नहीं पता. इस वेब सीरीज की सबसे खास बात है इसका ब्लैक एंड व्हाइट में होना लेकिन क्या आपको इसके पीछे की पहेली पता है? 


ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कोटा फैक्ट्री 2' (Kota Factory 2) के कुछ सीन को छोड़ दें तो इसके ज्यादातर एपिसोड 'ब्लैक एंड व्हाइट' हैं. शो के शुरुआती सीन कलरफुल हैं. इन दृश्यों में मुख्य कलाकार कोटा आता है और अपने नए जीवन के साथ तालमेल बिठाता हुआ नजर आता है. ये शहर छात्र जीवन की नीरस प्रकृति का प्रतीक भी है. क्योंकि छात्र अपने IIT के सपने को पूरा करने के लिए अपनी रंगीन दुनिया छोड़कर इस इस नीरस जीवन को अपनाते हैं. हालांकि, इसके कुछ आखिरी सीन कलरफुल हैं.  


स्टूडेंट की जिंदगी पर आधारित है कोटा फैक्ट्री


इस वेबसीरीज में ऐसा क्या है जो उसे ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया जा रहा है. IMDb के मुताबिक, कोटा में छात्रों के जीवन के रंगहीन, उबाऊ, निराशाजनक पहलू को सही से पेश करने के लिए करने 'कोटा फैक्ट्री 2'  (Kota Factory 2) को 'ब्लैक एंड व्हाइट' शूट किया गया था. ये छात्र 15 से 16 साल की उम्र में अपने परिवार और दोस्तों को छोड़ कोटा आ जाते हैं. कोटा में उनका जीवन मनोरंजन के बिना पढ़ाई के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है.


क्यों किया ब्लैक एंड व्हाइट


अपने इस कदम को लेकर 'कोटा फैक्ट्री'  (Kota Factory) वेब सीरीज के निर्माता सौरभ खन्ना ने एक बार बताया था कि, ये सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि एक पूरी प्रक्रिया थी. इसके लिए हमें निर्देशन टीम को समझने में काफी समय लग गया था. क्योंकि उनका दृष्टिकोण भी जानना भी बेहद जरूरी था. हमने ऐसा दर्शक कोटा को करीब से जान और समझ सकें, इस इरादे से किया था.


यह भी पढ़ें- KBC के मंच पर ही बबीता संग आशिकी करने लगे जेठालाल, अमिताभ बच्चन ने बीच में ही रोका


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें