Yodha Song OUT: पहाड़ों पर इश्क फरमाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना, योद्धा का `तेरे संग इश्क हुआ` गाना वायरल
![Yodha Song OUT: पहाड़ों पर इश्क फरमाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना, योद्धा का 'तेरे संग इश्क हुआ' गाना वायरल Yodha Song OUT: पहाड़ों पर इश्क फरमाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना, योद्धा का 'तेरे संग इश्क हुआ' गाना वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/03/07/2675976-song.jpg?itok=lNHz50BL)
Sidharth Malhotra की मचअवेटेड फिल्म `योद्धा` का `तेरे संग इश्क हुआ` रिलीज हो गया है. इस गाने में सिद्धार्थ राशी खन्ना संग रोमांटिक मूड में नजर आए. ये गाना रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो गया.
Yodha Song OUT: करण जौहर ने अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' का गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' रिलीज कर दिया है. इस रोमांटिक गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) राशी खन्ना संग पहाड़ों पर इश्क फरमाते नजर आ आए. वीडियो में सिद्धार्थ और राशी की जोरदार केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो में सिद्धार्थ का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब भाया. वहीं राशी की क्यूटनेस लुभा रही है. गाना आते ही सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है. जिस पर फैंस भर-भरके प्यार लुटा रहे हैं.
रोमांटिक हुए सिद्धार्थ और राशी
इस वीडियो को करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'योद्धा को प्यार हो गया. 'तेरे संग इश्क हुआ' गाना रिलीज हो गया है.' इस रोमांटिक गाने में सिद्धार्थ कभी राशी संग पहाड़ों पर बाइक राइड करते दिखे तो कभी कड़कड़ाती ठंड में बॉर्न फायर का मजा लेते हुए दिखे. वीडियो में सिद्धार्थ काफी हैंडसम लगे तो राशी खन्ना बेहद मासूम और क्यूट लगीं. इस गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है जबकि बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं.
15 मार्च को होगी रिलीज
'योद्धा' (Yodha Film) फिल्म 15 मार्च को थियेटर में रिलीज होगी. इस इसमें राशी खन्ना के अलावा दिशा पाटनी लीड रोल में है. फिल्म का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. जबकि प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने किया है. इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे. इसमें सिद्धार्थ के अलावा विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी थी. वेब सीरीज की काफी तारीफ हुई थी.