Yudhra Raghav Juyal: सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद 'युध्रा' (Yudhra) से राघल जुयाल का लुक वायरल हो रहा है. लेटेस्ट पोस्टर में राघव जुयाल को खतरनाक विलेन शफीक के रूप में दिखाया है. जो युध्रा के सामने खड़ा है और यह दिखाता है कि दोनों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होगा. राघव ने 'किल' में अपने बेहतरीन एक्टिंग के बाद अब विलेन के रूप में जबरदस्त एक्टिंग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 अगस्त को रिलीज होगा ट्रेलर
ये यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में ये दोनों किरदार किस तरह से टकराएंगे. मोशन वीडियो ने ट्रेलर की रिलीज के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जो 29 अगस्त को रिलीज होने वाला है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरनेटमेंट के बैनर तले बनी 'युध्रा' का निर्देशन रवि उदीवार ने किया है. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और इन करैक्टर पोस्टर्स ने इस धमाकेदार सिनेमाई अनुभव की प्रतीक्षा को और भी बढ़ा दिया है.  


100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर आ रही इस साल की सबसे बड़ी सूनामी, इन 2 में होगा महा-मुकाबला



 


लिखा ये कैप्शन
इस मोशन वीडियो को शेयर करते हुए राघव जुयाल ने कैप्शन में लिखा- तैयार हो? युध्रा ट्रेलर कल रिलीज होगा. इस ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में राघव जुयाल और सिद्धान्त चतुर्वेदी के अलावा मालविका मोहन, राम कपर और राज अर्जुन हैं.