Dev Anand की इस बात से Zeenat Aman को पहुंची थी चोट! Raj Kapoor संग अपने रिश्ते पर लीजेंड एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
Zeenat Aman Instagram: लीजेंड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.जिसमें लीजेंड एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें देव आनंद की किस बात से चोट पहुंची थी.
Zeenat Aman, Dev Anand and RajKapoor: हिंदी सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. जीनत अमान भले फिल्मों में अब नहीं दिखाई देतीं लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रही हैं. हाल में जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने देव आनंद (Dev Anand) और राज कपूर (Raj Kapoor) संग अपने रिश्ते पर बात की है.
देव आनंद की इस बात से ठेस पहुंची...!
जीनत अमान (Zeenat Aman Films) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में देव आनंद की बायोग्राफी के बारे में बात करते हुए कहा, जब देव आनंद ने उनके और राज कपूर के रिश्ते के बारे में अपनी बायोग्राफी में लिखा तो मुझे काफी ठेस पहुंची थी. जीनत अमान (Zeenat Aman and Dev Anand Movies) ने देव आनंद के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, जब भी मैं अपने बॉलीवुड करियर को देखती हूं तो मुझे लगता है कि दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद का पीरियड गोल्डन था. इन्होंने ही हिंदी सिनेमा को एक राह दिखाई थी. जीनत अमान ने लिखा कि मुझे देव आनंद ने फिल्मों में लॉन्च किया था. कई फिल्में उनके साथ करने के बाद मैं उनसे अलग भी नजर आने लगी.
देव आनंद ने चीजों को गलत समझा...!
जीनत अमान (Zeenat Aman Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, फिल्म बॉबी (1973) राज कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर हुई, मैं डॉक्टर साहब को पहले से जानती थी...उनके साथ गोपीचंद जासूस औऱ वकील बाबू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थी और भी काम करना चाहती थी. जीनत ने बताया, मैं आरके बैनर का हिस्सा बनना चाहती थी...पूरी मेहनत करना चाहती थी लेकिन उन्हें नहीं पता था कि देव आनंद ने इन सब बातों को गलत तरीके से समझा है.
जीनत अमान ने पोस्ट में लिखा जब देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में कहा, वह मुझसे प्यार करते थे और उन्हें राज साहब से मेरी नजदीकी पसंद नहीं थी तो यह सब जानकर मैं हैरान हो गई. मुझे बेइज्जती महसूस हुई औऱ मैं घबरा गई. जीनत ने कहा, जिन देव साहब को मैंने इज्जत दी, उन्हें अपना गुरू समझा उन्होंने ही ऐसी बात कह दीं और उन्हें दुनिया के सामने पब्लिश कर दिया...' जीनत ने देव आनंद के प्रति अपना आभार भी सोशल मीडिया पोस्ट में जताया है.