Akshay Kumar ने चट्टानों के बीच खड़े होकर किए `एक ऊंचा लंबा कद` गाने पर कड़क स्टेप्स, वायरल हुआ वीडियो
Akshay Kumar Dance Video: एक्टर अक्षय कुमार ने अपने पुराने फिल्म वेलकम के गाने पर हुक स्टेप्स कर फैंस की यादें ताजा कर दी. जी हां, अक्षय वैसे तो अपने फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब उन्होंने बेहद ही जबरदस्त तरीके से डांस कर लोगों का दिन ही बना दिया. अक्षय ने एक ऊंचा लंबा कद गाने पर शानदार मूव्स दिखाकर मिलियन व्यूज लूट लिए. आप भी देखिए अपने फेवरेट एक्शन हीरो का ये अंदाज.