Alaya F ने किया अब तक का सबसे टफ योगा आसन, फ्लेक्सिबिलिटी देख उड़ जाएंगे होश
एक्ट्रेस अलाया फ (Alaya F) बॉलीवुड की जानी मानी हसीनाओं में शामिल हैं. इनके सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं. हाल ही में इनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें ये टफ योगा आसन करती दिख रही हैं, आप भी देखें ये वर्कआउट वीडियो...