बेटी Nitara को पीछे बिठाकर मालदीव्स में साइकिल चलाते दिखे Akshay Kumar, क्यूट वीडियो पर फैंस ने बरसाया प्यार
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार नए की छुट्टियां अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स में इन्जॉय कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मालदीव्स में अपनी बेटी नीतारा के साथ साइकिल राइड इन्जॉय कर रहे हैं. अक्षय कुमार साइकिल चला रहे हैं और नीतारा पापा के पीछे बैठी हुई है. ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर जमकर शे़यर किया जा रहा है.