Shah Rukh Khan के 10 साल के बेटे अबराम की एक्टिंग देख हैरान रह जाएंगे आप, लोग बोले- छोटा शाहरुख है ये...
Shah Rukh Khan Son Abram Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के छोटे बेटे अबराम (Abram) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) के एनवल फंक्शन का है. जिसमें छोटे शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिल जीत लिए. महज 10 साल के शाहरुख के बेटे ने गर्व से माता-पिता का सीना चौड़ा कर दिया. वीडियो में गौरी और शाहरुख का रिएक्शन देखिए आप. दोनों कितने खुश नजर आ रहे हैं. ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया जिसके बाद अबराम की एक्टिंग देख लोगों ने उन्हें छोटा शाहरुख बोल दिया.