Sonal Chauhan ने सिजलिंग ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो से हटाए नहीं हट रही फैंस की नजर
Sonal Chauhan Video: 36 साल की सोनल चौहान अपने आपको बेहद फिट रखती हैं. उनकी फिटनेस के चर्चे सोशल मीडिया पर तो होते ही हैं लेकिन इसी वजह से फैंस उनके दीवाने भी हैं. सोनल चौहान हाल ही में एक इवेंट के दौरान नजर आईं. इवेंट में सोनल ने शॉर्ट ड्रेस पहनकर हुस्न के जलवे दिखाए. सोनल का ऐसा रूप देख फैंस भी उनपर लट्टू हो गए और भर-भरकर तारीफों भरे कमेंट्स किए. देखें वीडियो.