Alia Bhatt ने बनाई Kareena Kapoor के फेमस एक्ट `पू` पर वीडियो, Ranveer Singh का जवाब सुन फैंस ने की तारीफ
Alia Bhatt Video: करीना कपूर की भाभी आलिया भट्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है वीडियो में आलिया भट्ट करीना के फेमस एक्ट पू पर वीडियो बना रही है. जिसमें रणवीर सिंह ने रितिक की किरदार किया. वहीं सैफ अली खान का बेटा अब्राहम भी नजर आया. वीडियो में देखें आलिया भट्ट का ये गजब का एक्ट. फैंस ने खूब तारीफें की और रणबीर के अंदाज पर तो मर-मिटा हर कोई. वीडियो देख आप भी बोलेंगे वाह भाई ये तो पार्ट 2 में तहलका मचा देगी.