उफ्फ! Coffee Colour की साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं Mouni Roy, अनंत-राधिका के Mehndi Function में लगाए चार चांद
'नागिन' फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) बेहद खूबसूरत हैं. इनके सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं. हाल ही में ये अनंत और राधिका की मेहंदी फंक्शन में नजर आईं, जहां इनका साड़ी वाला लुक देख फैंस होश ही खो बैठे. देखें ये वीडियो...