‘मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा..’ थानोस एक्टर जोश ब्रोलिन ने क्यों दी ऑस्कर को वार्निंग? जानें क्या है ये नॉमिनेशन से जुड़ा मामला
Josh Brolin: `एवेंजर्स: एंडगेम` में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन ने हाल ही में ऑस्कर में निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे को अनदेखा किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर डेनिस को `ड्यून: पार्ट टू` के लिए नॉमिनेशन नहीं मिला, तो वो एक्टिंग करना छोड़ देंगे.
Josh Brolin Warns Oscars 2025: 'एवेंजर्स: एंडगेम' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन ने हाल ही में 'ड्यून: पार्ट वन' के निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे को ऑस्कर में नजरअंदाज किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. 94वें अकादमी अवॉर्ड्स में इस फिल्म को 10 नॉमिनेशन मिले थे, लेकिन डेनिस को बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड नहीं मिला. अब 'ड्यून: पार्ट टू' के आने के साथ जोश ब्रोलिन का कहना है कि इस टैलेंटेड डायरेक्टर को उनका सही सम्मान मिलना चाहिए.
हाल ही में जोश ब्रोलिन ने वैरायटी से बात करते हुए कहा, 'अगर उन्हें इस बार नामांकित नहीं किया गया, तो मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा. ये पहली फिल्म से बेहतर है. जब मैंने इसे देखा, तो लगा जैसे मेरा दिमाग खुल गया. ये मास्टरपीस है और डेनिस एक मास्टर फिल्ममेकर हैं. अगर ऑस्कर का कोई मतलब है, तो उन्हें पहचान मिलनी चाहिए'. ड्यून: पार्ट टू में ब्रोलिन ने फिर से गुरनी हैलेक का रोल निभाया है, जो टिमोथी चालमेट के किरदार पॉल एट्रेडीज़ के मेंटर हैं.
'ड्यून: पार्ट टू' के डायरेक्टर का चाहते हैं नॉमिनेशन
ड्यून: पार्ट टू को पहली फिल्म से भी बेहतर रिव्यू मिल रहे हैं। डेनिस विलेन्यूव की निर्देशन और कहानी कहने की काबिलियत को खूब सराहा जा रहा है. उन्हें पहले ही 2024 इंडीवायर ऑनर्स और गोथम अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में उन्हें जगह मिलेगी। हालांकि, ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा 17 जनवरी 2025 को होगी.
ऑस्कर नॉमिनेशन पर जाहिर की नाराजगी
2021 के ऑस्कर पर बात कते हुए, जोश ब्रोलिन ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो में निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे को नजरअंदाज करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे अविश्वसनीय और चौंकाने वाला बताया. ब्रोलिन ने लिखा, '10 नॉमिनेशन मिलना और फिर उस इंसान को नजरअंदाज करना, जिसने इतनी मुश्किल बुक को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा, समझ से परे है'. उन्होंने ऑस्कर को लेकर कहा, 'ये सब एक तरफ हैरान करने वाला है और दूसरी तरफ पूरी तरह बेवकूफ़ी भरा'.
जोश ब्रोलिन की आने वाली फिल्में
'ड्यून: पार्ट टू' के अवॉर्ड सेशन में छाने की संभावना अभी साफ नहीं है, लेकिन डेनिस विलेन्यूवे के अनोखे निर्देशन ने उनकी पहचान को और मजबूत कर दिया है. वहीं, अगर जोश ब्रोलिन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस समय दो फिल्मों 'वेपन' और 'द रनिंग मैन' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और आने वाले समय में बनने वाली 'ड्यून: पार्ट थ्री' में भी उनके नजर आने वी पूरी उम्मीज जाताई जा रही है. अब देखना ये होगे कि ऑस्कर 2025 ब्रोलिन की सलाह को गंभीरता से लेती है या नहीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.