बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर होटल से निकलीं ब्रिटनी स्पीयर्स? सिंगर ने बताया सच
![बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर होटल से निकलीं ब्रिटनी स्पीयर्स? सिंगर ने बताया सच बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर होटल से निकलीं ब्रिटनी स्पीयर्स? सिंगर ने बताया सच](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/05/03/2833109-britney-spears.jpg?itok=cUNmj4hx)
Britney Spears: सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह कंबल ओढ़े हुए और तकिये से अपनी छाती को ढके हुए नजर आ रही हैं. उनके चारों तरफ सिक्योरिटी है. इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद ब्रिटनी ने अब सच बताया है.
Britney Spears News: इंटरनेशनल स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं. कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटनी स्पीयर्स ने बुधवार, 1 मई की रात को लॉस एंजिल्स के चेटो मारमोंट में अपने बॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज के साथ कथित तौर पर लड़ाई की. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस लड़ाई की वजह से एंबुलैंस को भी बुलाना पड़ गया. 42 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें टॉपलैस होटल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इन खबरों और तस्वीरों पर अब ब्रिटनी स्पीयर्स ने चुप्पी तोड़ दी है और सच बताया है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) टॉपलैस हैं और परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्राउन कलर का एक कंबल ओढ़ा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अपनी छाती को एक सफेद तकिये से ढका हुआ है. ब्रिटनी को चारों तरफ से सिक्योरिटी ने घेरा हुआ है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अपने बॉयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज के साथ झगड़े के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स मानसिक रूप से परेशान हो गईं.
ब्रिटनी स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर दी सफाई
हालांकि, ब्रिटनी स्पीयर्स ने इस रिपोर्ट्स को फेक न्यूज बताकर दावों को खारिज कर दिया है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने इस तस्वीरों और रिपोर्ट्स का पूरा सच बताया है. इंटरनेशनल सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''बस लोगों को यह बताने के लिए कि यह खबर फर्जी है... मैं चाहती हूं कि इस समय लोग यह समझें कि मैं हर दिन मजबूत हो रही हूं, इसका सम्मान करें!!! सच बेकार है तो क्या कोई मुझे झूठ बोलना सिखा सकता है???''
क्या Sonakshi Sinha भी पापा की तरह लेंगी राजनीति में एंट्री? बोलीं- 'फिर वहां भी तुम...'
'मैं पूरी तरह से हैरास्ड महसूस कर रही हूं'
ब्रिटनी स्पीयर्स ने आगे लिखा, ''मैं अपनी शक्ति तक पहुंच रही हूं!!! मुझे अभी एक नया टूथब्रश चाहिए!!! PS: मुझे एक एस्प्रेसो चाहिए!!! PS: निश्चित नहीं हूं कि मुझे इसे शेयर करने की जरूरत क्यों पड़ी... मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक लड़की हूं और मेरे पीरियड्स चल रहे हैं.'' उन्होंने आगे साफ किया कि कल रात उनका टखना मुड़ गया था और पैरामेडिक्स उनके दरवाजे पर 'अवैध रूप से' आए थे. ब्रिटनी स्पीयर्स ने लिखा, ''वे मेरे कमरे में कभी नहीं आए, लेकिन मैं पूरी तरह से हैरास्ड महसूस कर रही हूं. मैं बॉस्टन जा रही हूं. शांति.''
Ranbir Kapoor स्टारर 'रामायण' में अहम रोल निभाएंगे अजिंक्य देव, फोटो शेयर कर किया अनाउंसमेंट
'ब्रिटनी स्पीयर्स अब घर पर हैं और सुरक्षित हैं'
इस बीच, टीएमजेड को बताया गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स अपने सुइट के हॉलवे में चिल्ला रही थी और 'आउट ऑफ कंट्रोल' थीं. कई मेहमानों ने सोचा कि वह 'मानसिक रूप से टूट गई' थी, इसलिए पैरामेडिक्स को बुलाया गया था. एलएपीडी फायर डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन ने पेज सिक्स से पुष्टि की थी कि एम्बुलेंस को गुरुवार आधी रात के आसपास एलए होटल में बुलाया गया था. एक सूत्र ने पब्लिकेशन को बताया कि ब्रिटनी ने अपनी सिक्योरिटी के साथ होटल छोड़ दिया और 'अब घर पर हैं और सुरक्षित हैं.'