Matthew Perry Death Anniversary: फेमस हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी, जो अमेरिकी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग के रोल के लिए जाने जाते हैं और पसंद किए जाते हैं, ने पिछले साल 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया था. कोई भी उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पाया था. उनकी मौत को 1 साल पूरा हो चुका है. उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनकी मां सुजैन मॉरिसन ने इस दुखद घटना के बारे में बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि वे इस नुकसान से उभर नहीं पा रही हैं और जब भी उन्हें टीवी पर कुछ मजेदार देखने को मिलता है, तो वे बेटे मैथ्यू को फोन करने की कोशिश करती हैं. सुजैन ने हाल ही में एक मैगजीन से बात करते हुए कहा, 'अगर कभी न्यूज में कुछ मजेदार या कॉमेडी होता है, तो मैं उसे फोन करती हूं. अब मुझे उसके साथ पहले से ज़्यादा स्वतंत्रता महसूस होती है. मुझे दुख है कि वो अब यहां नहीं है'. उन्होंने ये भी बताया कि मैथ्यू अपनी लाइफ में नशीली दवाओं की आदत से जूझ रहे थे, लेकिन कुछ सालों में उनमें काफी सुधार आया था. 



बेटे मैथ्यू की मौत से पूरी तरह टूटी मां


मैथ्यू की मां ने उनके निधन के बाद कहा, 'मुझे उनकी बहुत याद आती है, हर सांस के साथ. लेकिन एक चीज जो मैंने सीखी है, वो ये है कि खुद को दोष देना बंद करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे इंसान टूट जाता है. इसलिए, मैं कैटी (मैथ्यू पेरी फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक, कैटलिन मॉरिसन) का हर तरह से समर्थन करना चाहती हूं'. मैथ्यू की मौत के बाद, अमेरिका में मैथ्यू पेरी फाउंडेशन की स्थापना की गई है, जो नशे की लत से जूझ रहे लोगों की मदद करती है. जेनिफर एनिस्टन ने भी मैथ्यू की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. 


ये है दुनिया की सबसे लंबी फिल्म.. गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम; देखने में लगेंगे 3 दिन और 15 घंटे; क्या आप देखना चाहेंगे?



को-एक्ट्रेस ने भी किया मैथ्यू को याद 


इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मैथ्यू के साथ कुछ प्यारी फोटोज शेयर की और इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'आई ईयर'. इनमें से ज्यादातर तस्वीरें सिटकॉम 'फ्रेंड्स' के सेट की थीं. पहली तस्वीर प्रमोशन के दौरान की मोनोक्रोम शॉट थी, दूसरी कैफे सेंट्रल पर्क के एक सीन से थी, जिसमें जेनिफर (राहेल ग्रीन) को मैथ्यू को गले लगाते हुए दिखाया गया था. तीसरी तस्वीर 'फ्रेंड्स' के सभी एक्टर्स की एक ग्रुप तस्वीर थी. एनीस्टन की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'वे सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे'. दूसरे ने लिखा, 'एक ऐसी कमी जो कभी पूरी नहीं हो सकती'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.