एंजेलिना के इंस्टाग्राम पर आते ही धड़ाधड़ बने फॉलोअर्स, पहली पोस्ट ने सबको रुलाया!
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन फिर भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टग्राम में अपना अकाउंट बनाया और अकाउंट बनाते ही अफगानिस्तान का दर्द उन्होंने लोगों के सामने रखा.
इंस्टाग्राम पर आईं एंजेलिना
दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने अभी तक इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम तक नहीं रखा था, लेकिन इटरनल्स का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में भी अपनी दस्तक दे दी. एक्ट्रेस ने जैसे ही अपना अकाउंट पब्लिक किया, लोग उन्हें धड़ाधड़ फॉलो करने लगे.
शेयर किया अफगानी लड़की का लेटर
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना (Angelina Jolie) ने अपने पहले पोस्ट के लिए अपनी किसी तस्वीर या वीडियो का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि उन्होंने इसका इस्तेमाल मानव अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने वाले लोगों की बात साझा करने के लिए किया है. अपने पहले पोस्ट में एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट एंजेलिना जोली ने एक अफगानी लड़की के हाथ से लिखे लेटर की तस्वीर शेयर की है.
घबराई हुई हैं अफगानी लड़कियां
एंजेलिना (Angelina Jolie) का कहना है कि उन्हें ये लेटर अफगान में रहने वाली एक लड़की ने दिया है जो वहां पर हुए तालिबान के कब्जे से घबराई हुई है. बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों की सुरक्षा के लिए हर जगह प्रार्थना की जा रही है. वहां की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हर तरफ है डर का माहौल
इस पोस्ट में लड़की ने बताया है कि कैसे तालिबान की हुकूमत आ जाने से उसे स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और उसके आस पास डर का माहौल है. लड़की ने पत्र में लिखा, 'हमारे पास सारे अधिकार थे, हम अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए आजाद थे लेकिन जबसे वो आए है हमारे मन में डर का माहौल है, हमें लग रहा है कि हमारे सारे सपने हमसे छीन लिए गए हैं'.
एंजेलिना ने रखी अपनी बात
एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने लड़की के लिखे इस पूरे खत को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने सात महिलाओं की भी तस्वीर साझा की है जो कैमरे को पीठ दिखाकर खड़ी हैं. इसके साथ जोली ने लिखा, 'इस वक्त अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया के जरिए बातचीत नहीं कर पा रहे हैं और खुलकर अपनी बात दूसरों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में मैं इंस्टाग्राम पर उनकी कहानियां साझा कर रही हूं. साथ ही उन लोगों की कहानियां भी जो इन लोगों के अधिकार के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं'.
दहशत में जी रहे लोग
बता दें कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से वहां दहशत का माहौल हो गया है. जहां एक तरफ बहुत से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं तालिबान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. तालिबान का कहना है कि उनसे किसी को खतरा नहीं है और वो सभी राष्ट्र से अच्छा व्यवहार रखना चाहते हैं.