Extramarital Affair: जब पत्नी को भूल दूसरी लड़की के प्यार में पागल हुए ये 5 स्टार्स, एक तो बिन शादी ही बन गए पापा
Stars Affair: बॉलीवुड स्टार्स की पर्सनल लाइफ भी प्राइवेट नहीं रह पाती. आज-कल सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में उनकी लाइफ भी सोशल हो जाती है. खैर, फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनका नाम शादीशुदा होते हुए भी किसी दूसरी लड़की के साथ जुड़ा. यानी पत्नी के रहते हुए भी वो गर्लफ्रेंड के प्यार में पड़ गए. आज उन्हीं एक्टर्स के बारे में जानते हैं
सैफ अली खान
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान के बारे में जिन्होंने साल 1991 में अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी की. शादी के 13 साल और 2 बच्चों के बाद सैफ-अमृता ने तलाक ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ की मशहूर मॉडल रोजा के साथ नजदीकियों की वजह से अमृता परेशान थीं. दोनों का रिश्ता भी इसी वजह से टूटा था.
आमिर खान
आमिर खान का नाम भी लिस्ट में शामिल है. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई. दो बच्चों के माता-पिता बनने के बाद रीना और आमिर ने 16 साल बाद एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक से पहले ही आमिर किरण राव को डेट करने लगे थे. रीना से अलग होकर आमिर ने किरण से शादी की लेकिन साल 2021 में आमिर और किरण ने भी अपने तलाक की अनाउंसमेंट करके हर किसी को हैरान कर दिया.
अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपने करियर के शुरूआती दौर में मॉडल मैहर जेसिया से शादी कर ली थी. दोनों की दो बेटियां हैं. मगर 21 साल के रिश्ते के बाद अर्जुन और मैहर ने तलाक ले लिया. इसके बाद अर्जुन साउथ अफ्रीका की मॉडल गैब्रियाला के साथ लिवइन में रहे. बिना शादी के ही गैब्रियाला ने अर्जुन के बेटे को जन्म दिया.
अरबाज खान
लिस्ट में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम भी शामिल है. अरबाज ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की और फिर साल 2017 में इनका तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा भी है. मलाइका से अलग होकर अरबाज खान का नाम विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लिवइन में रह रहे हैं.
फरहान अख्तर
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन इन दोनों ने भी 17 साल बाद तलाक ले लिया. तलाक के बाद फरहान ने एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर संग कुछ सालों तक लिव-इन में रहे और फिर 2022 में दोनों ने शादी कर ली.