Aishwarya Rai Doppelganger: वही आंखें, वही हुस्न...कुदरत का करिश्मा है ये हसीना, कहलाती हैं ईरानी ऐश्वर्या राय

Who is Mahlagha Jaberi: ऐश्वर्या राय सी खूबसूरती पाने का ख्वाब तो हर किसी का होता है लेकिन हर किसी का नसीब ऐसा कहा. एक्ट्रेस को खुदा ने पूरी शिद्दत से बनाया है. लेकिन कोई है जिसमे झलकी दिखती है इस हुस्न परी की वो कोई और नहीं बल्कि महालघा जबेरी हैं.

पूजा चौधरी Jan 25, 2023, 19:51 PM IST
1/5

ऐश्वर्या से हुबहू मिलती हैं शक्ल

वही आंखें, वही हुस्न और वही खूबसूरती...कोई देखे तो बस देखता ही रह जाए. गलती से अगर आप भी इन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठे हैं तो हम आपको बता दें कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या नहीं बल्कि ईरानी मॉडल महालघा जबेरी हैं जो हुबहू ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं. 

2/5

खूबसूरती देख लोग हो जाते हैं दीवाने

अक्सर महालघा की तस्वीरें देखकर लोग धोखे में आ जाते हैं और उन्हें ऐश्वर्या ही समझ लेते हैं. महालघा भी इस हसीना से बिल्कुल भी कम नहीं हैं यही वजह है कि अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. यू एस में रहने वालीं महालघा भारत भी आ चुकी हैं. 

3/5

सोशल मीडिया पर रहती हैं छाई

जब वो इंडिया आईं तो उनका ट्रेडिशनल अंदाज में स्वागत किया गया था और वो खुद भी इंडियन लुक में नजर आईं तो लोगों का दिल उनके लिए दीवाना बन बैठा था. अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर महालघा खूब छाई रहती हैं. 

4/5

ईरानी मॉडल हैं महालघा

उनके सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमें महालघा काफी हद तक ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं. इसी खासियत की वजह से महालघा की इंडिया में भी काफी अच्छी फैन फोलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

5/5

भारत से है प्यार

ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और उनकी खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में होते हैं लेकिन महालघा भी उनसे कम नहीं. पेशे से मॉडल महालघा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरों से हलचल मचाए रहती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link