Ramsetu Starcast fees: लगातार फिल्में हो रहीं फ्लॉप, फिर भी अक्षय वसूल रहे `रामसेतू` के लिए मोटी रकम, जानिए दूसरे स्टार्स की कितनी फीस

Ramsetu Starcast: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म `राम सेतु` (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अक्षय की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं. इसी बीच अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट की फीस को लेकर खुलासा किया गया है. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने मोटी रकम ली है.

1/5

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, लेकिन इन सब के बाद भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है. अक्षय को इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले है. जी हां, फिल्में भले ही फ्लॉप हो जाएं लेकिन अक्षय का जादू बरकरार है. 

2/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि वो भी अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आ रही है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस 4 करोड़ रुपये ले रही हैं. हालांकि, वो अभी सुकेश मामले में फंसी हुई हैं लेकिन इस फिल्म के रिलीज से एक्ट्रेस की इमेज में कुछ तो फायदा पहुंचेगा.

 

3/5

नुसरत भरुचा: इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ नुसरत भरूचा भी नजर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रही है. नुसरत भरुचा पहली बार अक्षय के साथ नजर आने वाली हैं और ये उनके लिए मील का पत्थर भी साबित हो सकती है.

4/5

नास्सर: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ स्टार नास्सर अक्षय की फिल्म राम सेतु के लिए 45 लाख रुपये बतौर फीस ले रहे है. नास्सर साउथ इंडियन सिनेमा का जाना-माना नाम हैं और यह पहली बार नहीं है जब नास्सर ने अक्षय के साथ काम किया हो. इससे पहले भी 'राउडी राठौड़' में दोनों की जोड़ी साथ नजर आ चुकी है.

5/5

कब रिलीज होगी फिल्म: अक्षय कुमार की ये फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से मेकर्स से लेकर फैंस तक सबको खूब उम्मीदें हैं. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link