Alia Bhatt Gucci Cruise 2024: छेदों वाली ड्रेस, हाथ में खाली पर्स, और 6 इंच की हील...आलिया का लुक बना टॉक ऑफ द टाउन

Alia Bhatt New Look: हाथ में पर्स और हाई हील पहने आलिया का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. मुंबई से दूर कोरिया में हो रहे Gucci Cruise 2024 में आलिया का कॉन्फिडेंस कमाल का दिखा.

पूजा चौधरी May 16, 2023, 22:03 PM IST
1/5

आलिया का छाया लुक

आलिया भट्ट इस वक्त मुंबई से मीलों दूर कोरिया में हैं. Gucci की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद आलिया Gucci Cruise 2024 में शिरकते करन पहुंची हैं. इस मौके पर आलिया का ड्रेस अप टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.

 

2/5

ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

इस मौके पर आलिया भट्ट काफी यूनिक अंदाज में दिखीं. छेदों वाली ब्लैक ड्रेस, बंध हुए बाल, हाथ में ट्रांसपेरेंट पर्स जो बिल्कुल खाली था और पैरों में 6 इंच की हाई हील्स. ये सब एक तरफ और दूसरी तरफ आलिया का कॉन्फिडेंस.

3/5

ट्रांसपेरेंट पर्स से लूटी महफिल

बेहद यूनिक स्टाइल के पर्स को लेकर आलिया चर्चा में आ गई है लेकिन अगर आप भी ऐसा ही लुक कॉपी करना चाहते हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि ये सिर्फ हजार दो हजार की बात नहीं है बल्कि आलिया का ये लुक काफी महंगा है.

4/5

6 इंच की हाई हील में दिखा कॉन्फिडेंस

आलिया ने जो हाई हील्स इस मौके पर पहनी है वो काफी स्टाइलिश है लेकिन उसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है. इसका प्राइज 1290 डॉलर है यानि 1 लाख 6 हजार रूपए.

5/5

Gucci की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर बनीं आलिया

आलिया इससे पहले मेट गाला लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. जहां पर्ल गाउन में उनका लुक हर किसी को खूब भाया. ये मेट गाला में उनका डेब्यू था. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर Gucci की ग्लोबर ब्रांड एम्बेसडर बनने की गुड न्यूज शेयर की थी.    

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link