आलिया भट्ट की होने वाली देवरानी हैं बेहद खूबसूरत, हुस्न के मामले में एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर
खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली हैं. वे रणबीर कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन को डेट कर रही हैं. अगर दोनों शादी करते हैं तो तारा आलिया (Alia Bhatt) की देवरानी बन जाएंगीं.
तारा और आदर की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो तारा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
पिछले साल ऑफिशियल किया था रिश्ता
बता दें कि तारा और आदर जैन ने अपने रिश्ते को पिछले साल अगस्त में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. जिसमें तारा ने आदर के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करके उन्हें अपना बताया था.
कौन हैं आदर जैन
आदर जैन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर व करीना कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं और इस नाते वो रणबीर और करीना के चचेरे भाई हैं. बात आदर के वर्कफ्रंट की करें तो साल 2017 में फिल्म 'कैदी बैंड' में बतौर लीड एक्टर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
तारा लगेंगी आलिया की देवरानी!
अगर आने वाले समय में रणबीर कपूर आलिया भट्ट (Ranbir Alia) से शादी करते हैं तो रिश्ते में तारा सुतारिया उनकी देवरानी लगेंगी. हालांकि, आलिया और तारा को साथ में कभी नहीं देखा गया. लेकिन इन दोनों में एक बात आम है कि दोनों ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी.
तारा की आने वाली फिल्म
तारा सुतारिया जल्द ही फिल्म 'तड़प' में दिखाई देंगीं. उन्होंने जो फोटो शेयर की हैं. उसमें वो इसी फिल्म के एक पोस्टर का पोज देते दिख रही हैं. तारा का ये अंदाज अहान शेट्टी के साथ बाइक पर देखने को मिला था.