`पुष्पा` ही नहीं इन फिल्मों में भी दिखा अल्लू अर्जुन का धाकड़ अंदाज, देखिए शानदार फिल्मों की लिस्ट
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) टॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल की लाखों लड़कियां दीवानी हैं. आज यानी 8 अप्रैल 2021 को अल्लू अर्जुन अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज एक्टर के बर्थडे पर हम उनकी उन शानदार फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अल्लू अर्जुन को खूब पहचान दिलाई.
रेस गुर्रम
अल्लू अर्जुन की फिल्म रेस गुर्रम एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, इस फिल्म में एक नॉर्मल लड़के की कहानी है, जिसकी जिंदगी अचानक बदल जाती है, जब एक खतरनाक अपराधी शिवा रेड्डी की उनके जीवन में एंट्री होती है. इस फिल्म को दर्शक यूट्यूब पर देख सकते हैं.
सरायनाडू
साल 2016 में आई इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक पूर्व सैनिक का किरदार निभाया था, जो भष्ट्र और अन्याय करने वालों को सजा देता है. फिल्म में अभिनेता के दमदार एक्शन के साथ ही उनका रोमांटिक अंदाज भी आपको बेहद पसंद आएगा. इसके कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 127 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म को दर्शक जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
अला वैकुंठपुरमलो
साल 2020 में आई फिल्म अला वैकुंठपुरमलो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्मों से में एक है. इस फिल्म में अभिनेता के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी नजर आई थीं. फिल्म में अल्लू के किरदार की बात करें तो अभिनेता बंटू नाम के एक शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने पिता को खोजने निकला है और बाद में अपने परिवार को उन्हें परेशान कर रहे आदमी से भी बचाता है.
डीजे (दुव्वादा जगन्नाथ)
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की एक और शानदार फिल्म डीजे (दुव्वादा जगन्नाथ) को साल 2017 में रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द - गिर्द घूमती है जो शादियों और समारोह में खाना बनाने का काम करता है. लेकिन अपने गुस्सैल अंदाज से कई अपराधियों को उनके किए की सजा भी देता है. खास बात यह है कि अपराधियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का यह काम वह अपने घरवालों से छिपकर करता है.
पुष्पा: द राइज
इस फिल्म में अभिनेता की शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. फिल्म में अल्लू अर्जुन का किरदार उनके आजतक निभाएं सभी किरदारों से काफी अलग था. पुष्पा में अल्लू अर्जुन एक मजदूर से लेकर तस्करी के बादशाह तक बनते दिखाई दिए. इस फिल्म में एक्टर का रफ एंड टफ रोल लोगों को काफी पसंद आया.