Amrapali Dubey and Nirahua: रील से रीयल लाइफ तक हिट है इन दोनों की जोड़ी, 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ दिखने के बाद इश्क के चर्चे हैं जोरों पर

Amrapali Dubey and Nirahua Love Story: रील से शुरू होने वाली आम्रपाली दूबे और निरहुआ की प्रेम कहानी के चर्चे रीयल लाइफ में भी खूब होते हैं. दोनों भले ही इन खबरों को कितना ही खारिज करें लेकिन इश्क के चर्चे हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे.

1/5

इसे आम्रपाली दूबे की किस्मत ही कहेंगे कि भोजपुरी सिनेमा में उनका डेब्यू दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ संग हुआ था. फिल्म का नाम था निरहुआ हिंदुस्तानी. 2014 में आई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसी के साथ हिट हो गई वो जोड़ी भी जो तब से लेकर अब तक दर्शकों के दिलों दिमाग से उतरने का नाम ही नहीं ले रही है. (फोटो- सोशल मीडिया)

2/5

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी का जादू तब दर्शकों पर ऐसा चढ़ा कि आज तक ये खुमारी उतर नहीं सकी. दोनो अब तक 25 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं और आज भी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी आम्रपाली और निरहुआ तो ही माना जाता है. (फोटो- सोशल मीडिया)

3/5

जब रील लाइफ में इतना जबरदस्त कनेक्शन, बॉन्डिंग और केमिस्ट्री हो तो फिर कही ना कहीं रीयल लाइफ में भी इश्क मुश्क की चर्चा होने लगती है. ऐसा ही इन दोनों के साथ भी हो रहा है. दोनों भले ही इनकार करे लेकिन इनके इश्क के चर्चे हर किसी की जुबान पर हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)

4/5

वैसे आपको बता दें कि निरहुआ शादीशुदा हैं और इनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं. इनके दो बच्चे भी हैं लेकिन इसके बावजूद आम्रपाली संग निरहुआ का नाम खूब जुड़ता है. कहा जाता है कि निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन सबकी नजरों से बचाकर. (फोटो- सोशल मीडिया)

5/5

वैसे आपको बता दें कि निरहुआ शादीशुदा हैं और इनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं. इनके दो बच्चे भी हैं लेकिन इसके बावजूद आम्रपाली संग निरहुआ का नाम खूब जुड़ता है. कहा जाता है कि निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन सबकी नजरों से बचाकर. (फोटो- सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link