अनुपमा फेम अनुज कपाड़िया की असल बीवी है बेहद हॉट, काव्या जैसी हसीना भी भरती है पानी!

टीवी शो `अनुपमा` में इन दिनों अनुज कपाड़िया की एंट्री से कोहराम मचा हुआ है. अनुज हमेशा से ही अनुपमा को चाहता है और यह बात शो में दिखाई गई है. कहीं ना कहीं वनराज को भी इस बात का अंदाजा है कि अनुज दिल से अनुपमा को चाहता है और यही वजह है कि अब उसे जलन हो रही है. लेकिन इन कहानियों से इतर अनुज यानी गौरव खन्ना की बात करें तो वो असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और वो एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस के पति हैं.

1/6

अनुपमा का आशिक अनुज

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इस एक्टर की एंट्री के साथ ही शो में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. अनुज कपाड़िया, अनुपमा के कॉलेज मेट थे और उस दौरान उनके मन में उनके लिए भावनाएं थीं, अब वो फिर से एकबार अनुपमा के जीवन में वापस आ गया है और उसके परिवार की आर्थिक परेशानियों को खत्म करना चाहता है.

2/6

अनुज की हो चुकी है शादी

टीवी शो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया, अनुपमा से कितना प्यार करता है. पिछले 26 सालों से वो अनुपमा का इंतजार कर रहा है. लेकिन अगर असल जिंदगी की बात करें तो अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी बेहद हसीन हैं. 

3/6

गौरव खन्ना की खूबसूरत बीवी

गौरव खन्ना ने टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की है. आकांक्षा चमोला ने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'स्वरागिनी' से मिली. इसमें उन्होंने परिणीता का रोल निभाया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'भूतू', 'भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम शोज में भी काम किया है.

4/6

बेहद टैलेंटेड हैं अकांक्षा

आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं. आकांक्षा चमोला एक ट्रैंड डांसर और फिटनेस फ्रीक हैं. उनका अकाउंट ऐसे कई सारी वीडियोज से भरा हुआ है.

5/6

आकांक्षा और गौरव की पहली मुलाकात

आकांक्षा और गौरव की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक ऑडीशन के दौरान हुई थी. आकांक्षा तब इंडस्ट्री में नई थीं और गौरव उस वक्त अपनी पहचान काफी हद तक बना चुके थे. हालांकि आकांक्षा, गौरव को पहचान नहीं पाई थीं, वो ऐसे में गौरव को एक्टिंग टिप्स देने लगी थीं. इस तरह से दोनों की पहली मुलाकात और दोस्ती हुई थी.

6/6

2016 में हुई थी शादी

गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से 24 नवम्बर 2016 को शादी कर ली. बता दें, गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में 'भाभी' सीरियल से की थी. इसके अलावा वह 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'कयामत', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'जीवन साथी' और 'उतरन' जैसे कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे. फिलहाल एक्टर अनुपमा में नजर आ रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link