Manisha Rani: बिग बॉस के नाम पर 2 बार कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचीं, रात के 3 बजे फोन कर...!

Manisha Rani on Casting Couch: मायानगरी में आने वाले हर शख्स की कोई ना कोई कहानी होती है. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में दिख रहीं मनीषा रानी ने भी अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को एक इंटरव्यू में शेयर किया.

पूजा चौधरी Jun 22, 2023, 20:09 PM IST
1/6

बिहार की मनीषा मचा रहीं धूम

बिग बॉस ओटीटी 2 के तमाम कंटेस्टेंट में इस बार मनीषा रानी भी एक हैं जो बिहार से हैं और इन्हें सोशल मीडिया स्टार कहें तो कुछ गलत ना होगा. सालों से बिग बॉस में नजर आने का सपना पाले बैठीं मनीषा ने इस शो में आने के लिए खूब पापड़ बेले.

2/6

कास्टिंग काउच का अनुभव किया शेयर

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि वो इस शो में आने के चक्कर में दो-दो बार कास्टिंग काउच का शिकार होने से भी बच गईं. जब वो मुंबई आईं तो कुछ एक बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ उनके कॉन्टैक्ट बने थे जिनसे कुछ अन्य लोगों के नंबर हासिल कर उन्होंने बिग बॉस में आने की इच्छा जाहिर की.   

3/6

रात के 3 बजे फोन कर बुलाया

पहली बार उन्हें होटल में मिलने के लिए बुलाया गया वो पहुंचीं तो मामले को भांप गईं और जैसे तैसे वहां से निकल भागीं. वहीं दूसरी बार भी कुछ ऐसा ही हुआ रेस्टोरेंट का नाम लेकर होटल के कमरे में मिलने की बात कही गई. जैसे-तैसे वो टालती रहीं. लेकिन एक रात 3 बजे उस शख्स का फोन आया.

4/6

मनीषा ने दिया करारा जवाब

मनीषा के मुताबिक उस शख्स ने उन्हें देर रात अपने घर पर मिलने आने को कहा और बदले में बिग बॉस में एंट्री की बात कही. लेकिन हिम्मत से भरी मनीषा ने उनकी सारी बातें रिकॉर्ड कर ली और पुलिस स्टेशन तक जाने की धमकी दी.

5/6

माफी मांगने पर छोड़ा

बाद में उस शख्स की पत्नी ने मनीषा से मामला दर्ज ना कराने की रिक्वेस्ट की तो मनीषा ने उन्हें माफी दे दी. वहीं किस्मत देखिए जहां पहले वो बिग बॉस में आने के लिए गिड़गिड़ा रही थीं वहीं इस बार उन्हें बिग बॉस की तरफ से सामने से न्योता भेजा गया.       

6/6

खुद के दम पर पहुंचीं बिग बॉस

फिलहाल वो बिग बॉस के घर के अंदर हैं और उनका अंदाज व अंदाज ए बयां दोनों ही लोगों को खूब रास आ रहा है. बिहार की रहन वाली सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी इन दिनों बिग बॉस के घर में प्यार की पींगे बढ़ाती हुई दिख रही हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link