Bollywood Actress Karwa Chauth: Shilpa Shetty से लेकर Raveena Tandon तक, एक साथ करवा चौथ मनाने पहुंचीं ये हसीनाएं

Sunita Kapoor Karwa Chauth Celebration: करवा चौथ का त्योहार आम हो या फिर खास, हर शादीशुदा महिला के लिए खास होता है. इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजकर तैयार होती हैं और पूरा दिन उपवास कर शाम को चांद को अर्घ्य देकर पति की लंबी उम्र की कामना के साथ अपने व्रत को पूरा करती है. इस भारतीय परंपरा को हर सुहागिन महिला बड़ी ही धूमधाम के साथ निभाती है. इस खास मौके पर हर साल अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) अपने घर पर बड़ा सा आयोजन करती हैं. जिसमें बॉलीवुड की तमाम सुहागिन हीरोइनें पहुंचतीं हैं और एक साथ करवा चौथ की पूजा करती हैं. देखिए इस बार कौन-कौन सी हीरोइनें किस तरह के आउटफिट को पहन सुनीता कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं.

1/8

सबसे पहले देखिए एवरग्रीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को. शिल्पा शेट्टी इस खास दिन पर सुर्ख रेड कलर की साड़ी पहनकर सुनीता कपूर के घर पहुंचीं. एक्ट्रेस के हाथ में पूजा की थाल है और डीपनेक ब्लाउज के साथ गले में ग्रीन स्टोन से जड़ा हुआ पतला सा डायमंड नेकलेस पहना.

2/8

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ एक और महिला पूजा की थाल लिए नजर आईं. इस मौके पर इस महिला ने भी मरून कलर की सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी पहनी. इतना ही नहीं कैमरा देखते ही एक से बढ़कर एक पोज भी दिए.

 

3/8

सुनीता कपूर के घर करीना कपूर की बुआ रीमा कपूर भी अपनी बहुरानी के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंचीं. इस दौरान रीमा कपूर ने भी सिल्वर कामदार रेड कलर का सूट पहने नजर आईं और हाथ में पूजा की थाल पकड़े दिखीं.

 

4/8

वहीं रीमा कपूर की बहुरानी की बात करें तो ये अरमान जैन की वाइफ अनीशा मल्होत्रा हैं.अनीषा इस मौके पर पिंक और येलो कलर के कॉम्बिनेशन का शरारा और कुर्ता पहने नजर आईं. सामने आई तस्वीरों में अनीषा अपनी सास रीमा कपूर का ख्याल रखते हुए भी दिखीं.

 

 

5/8

इसके आलावा एक्ट्रेस नीलम भी सुनीता कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं.नीलम ने मल्टीकलर ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ था. 

6/8

वहीं संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर इस मौके पर ग्रीन कलर के शरारे के साथ उसी रंग की शॉर्ट चोली पहनी और कंधे पर दुपट्टा डाले नजर आईं. महीप गले में सुंदर सा चोकर हार और हाथ में पूजा की थाल पकडे़ दिखीं. 

 

7/8

रवीना टंडन भी खास अंदाज में सुनीता कपूर के घर पहुंचीं. रवीना पीले कलर की बनारसी साड़ी पहने नजर आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए रवीना ने गले में हैवी चोकर हार पहना और बालों को बांधे दिखीं. 

8/8

वरुण धवन की पत्नी नताशा भी पिंक कलर के आउटफिट में सुनीता कपूर के घर के बाहर दिखीं. नताशा पिंक कलर के शरारा के साथ शॉर्ट चोली पहने दिखीं. इसके साथ ही उसी रंग का दुपट्टा कंधे पर डाला हुआ है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link