Bollywood Celebs Who Did Not Get Married: उम्र 40 के पार, पर अब भी कुंवारे हैं ये सितारे; शादी ना करने का लिया प्रण
Bollywood Celebs Who Did Not Get Married: हमेशा एक सवाल लोग सलमान खान से पूछते हैं कि वो शादी कब करेंगे. लेकिन क्या आपको पता है 57 साल की उम्र में सिर्फ सलमान खान ही कुंवारे नहीं है बल्कि बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे है जिन्होंने नाम, पैसा और शोहरत तो खूब कमाया लेकिन शादी के नाम पर इन लोगों ने चुप्पी साध रखी है. यानी कि सलमान खान की तरह ये सितारे भी ज्यादा उम्र होने के बाद भी अभी तक सिंगल है. जानिए ऐसे सितारों के नाम जिन्होंने सलमान खान की तरह सिंगल होने का प्रण ले रखा है.
सलमान खान
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के टाइगर यानी कि सलमान खान की. कुछ वक्त पहले जब सलमान से उनकी शादी ना करने का रीजन पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- 'शादी एक बहुत बड़ी चीज है और किसी से शादी करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. मैं वो अफोर्ड नहीं कर सकता.'
अमीषा पटेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम अमीषा पटेल का है. अमीषा पटेल कई सारे सितारों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. शादी ना करने के फैसले के बारे में अमीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मेरी अब किसी भी रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है.'
तब्बू
कई फिल्मों में अपनी अदाकारी की जलवा बिखेर चुकी तब्बू ने भी शादी ना करने का प्रण लिया हुआ है. शादी को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मुझे नहीं लगता कि सिंगर एक बुरा शब्द है. अपने दम पर आप अपने अकेलेपन से निपट सकते हैं.'
मनीष मल्होत्रा
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का नाम इस लिस्ट में शामिल है. एक इंटरव्यू में इन्होंने कहा था कि वो अपनी लाइफ में बच्चे भी नहीं चाहते हैं इसीलिए शादी नहीं की.
अक्षय खन्ना
कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर अक्षय खन्ना भी अभी तक कुंवारे हैं. इन्होंने शादी को लेकर कहा था कि कमिटमेंट्स से डर लगता है और अपनी जिंदगी अकेले ही जीना चाहते हैं.
साक्षी तंवर
साक्षी तंवर ने कुछ वक्त पहले एक बेटी की गोद लिया है. इन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि रिलेशनशिप में आने से दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे ऐसा कोई अभी तक मिला ही नहीं.