Comedy Web Series: कॉमेडी से भरपूर हैं ये वेब सीरीज, वीकेंड में फैमिली संग जरूर उठाएं लुत्फ
सीरीयस मुद्दों पर कई वेब सीरीज बनी हैं, जिसमें समाज की बुराइयों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है. लेकिन इस बीच हल्की-फुल्की कॉमेडी से मन को रिफ्रेश करना तो बनता ही है. आज हम आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप परिवार के साथ बड़े आराम से देख सकते हैं.
गुल्लक
'गुल्लक' वेब सीरीज मिश्रा परिवार की जद्दोजहद पर आधारित है. इस वेब सीरीज में मिडल क्लास फैमिली की परेशानियो को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. इसके अबतक तीन सीजन आ चुके हैं. कहां देख सकते हैं- सोनी लिव
पर्मानेंट रूममेट्स
इस वेब सीरीज में एक कपल का स्ट्रगल दिखाया गया है, जिसमें बॉयफ्रेंड दूर देश से सबकुछ छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने भारत वापस आता है, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड शादी से पहले उसे कुछ समय रूममेट्स की तरह साथ रहने के लिए कहती है. इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. कहां देख सकते हैं- एमएक्स प्लेयर, टीवीएफ प्ले
पंचायत
इस वेब सीरीज में ग्रैजुएट होने के बाद, अभिषेक को पता चलता है कि उसके सपनों की नौकरी पाने की संभावना कम है, इसलिए वह फुलेरा नामक एक छोटे से शहर में पंचायत कार्यालय में नौकरी कर लेता है. इस वेब सीरीज दिखाया गया है कि एक शहर के लड़के को गांव में क्या-क्या दिक्कतें होती हैं. कहां देख सकते हैं- प्राइम वीडियो
ट्रिपलिंग
इस वेब सीरीज में तीन भाई-बहनों की कहानी है, जो एक रोड ट्रिप पर जाते हैं. शुरुआत में तो तीनों के बीच सब अच्छा चल रहा होता है लेकिन बाद में कहानी में ट्विस्ट आने लग जाते हैं. कहां देख सकते हैं- एमएक्स प्लेयर, टीवीएफ प्ले
माइंड द मल्होत्रास
इस वेब सीरीज में एक कपल की मशक्कतों पर प्रकाश डाला गया है. जहा आस-पास के दोस्त तलाक ले रहे होते हैं वहीं मल्होत्रा कपल अपने रिश्ते को टूटने की गुंजाइश से भी बचाकर रखने की कोशिश करता नजर आता है. कहां देख सकते हैं- प्राइम वीडियो