Drugs Case को लेकर चल रही जांच पर कॉमेडियन Bharti Singh के पति हर्ष ने किया ऐसा तंज
Narcotics Control Bureau ने नवंबर में भारती (Bharti Singh) और हर्ष (Harsh Limbachiya) के घर और ऑफिस पर छापा मारा था. इनके घर से 86.5 ग्राम गांंजा बरामद हुआ था.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में हर्ष
हर्ष शनिवार को बिग बॉस 14 (Bigg Boss) के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आए थे और यहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ''सुबह-सुबह मैं आ गया क्योंकि आजकल मेरे घर पर भी लोग सुबह-सुबह आ जाते हैं और बहुत कुछ करके चले जाते हैं. ''
बरामद हुआ था 86.5 ग्राम गांंजा
Narcotics Control Bureau ने नवंबर में भारती और हर्ष के घर और ऑफिस पर छापा मारा था. इनके घर से 86.5 ग्राम गांंजा बरामद हुआ था.
एनसीबी ने किया गिरफ्तार
हर्ष और भारती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ ही देर में दोनों जमानत मिल गई थी. जेल से बाहर आने के बाद हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.
शो से बाहर होने की बात
भारती सिंह इस दौरान कपिल शर्मा का शो कर रही थीं और ऐसी खबरें आईं कि ड्रग्स केस में भारती का नाम आने के बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया है.
कपिल शर्मा के शो पर भारती की इंस्टाग्राम पोस्ट
लेकिन भारती ने ऐसी सभी खबरों को अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से खारिज कर दिया था. इस पोस्ट में भारती ने एक फोटो पोस्ट की और लिखा, 'लाल रंग दो दिलों की बॉन्डिंग का कलर माना जाता है. ''कपिल शर्मा शो'' हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे.'