ये हाथ मुझको दे दे ठाकुर… शोले के गब्बर सिंह के ये 5 डायलॉग आज भी हैं काफी फेमस
Amjad Khan Best Dialogue: अमजद खान ने `शोले` फिल्म में `गब्बर सिंह` के किरदार के जरिए बॉलीवुड में एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो आज भी बरकरार है. उनके पुण्यतिथि पर उनके मशहूर डायलॉग्स के बारे में जानते हैं.
‘कितने आदमी थे?’ - यह गब्बर सिंह का सबसे मशहूर डायलॉग. इस डायलॉग ने फिल्म को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. साथ ही गब्बर सिंह का ये डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रहता है.
‘ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर…’ - गब्बर सिंह और ठाकुर के बीच हुई इस बातचीत को कौन भूल सकता है? लोगों को गब्बर सिंह का ये डायलॉग बेहद पसंद है.
‘ये रामगढ़ वाले अपनी छोकरियों को कौन चक्की का आटा खिलाते हैं रे?’ - गब्बर सिंह का यह डायलॉग लोगों को खूब पसंद आया था.
‘अब तेरा क्या होगा कालिया?’ - गब्बर सिंह का यह डायलॉग कालिया के साथ हुई लड़ाई के दौरान बोला गया था. यह डायलॉग लोगों के जबान पर अभी भी रहता है.
‘सरदार, मैंने आपका नमक खाया है. अब गोली खा’ - गब्बर सिंह का यह डायलॉग उसके विश्वासघात को दर्शाता है. उस समय लोगों के बीच इसका ट्रेंड चल गया था.