Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin के एक्टर कमाते हैं लाखों, सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान

टीवी सीरियल `गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) लोगों को खूब पसंद किया जाता है. इस सीरियल के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन क्‍या आप इन किरदारों की हर एपिसोड की सैलरी जानते हैं?

1/7

किशोरी शहाणे

किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) भवानी नागेश चव्हाण के किरदार में नजर आती हैं. इस शो में उनका एक डायलॉग 'मस्त-मस्त' काफी फेमस है. उन्हें हर एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये दिए जाते हैं.

2/7

आदिश वैद्य

आदिश वैद्य (Adish Vaidya) शो में मोहित चव्हाण का किरदार निभा रहे हैं. एक एपिसोड के लिए वो 30 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

3/7

यामिनी मल्होत्रा

शिवानी चव्हाण का रोल अदा कर रहीं यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

4/7

मिताली नाग

मिताली नाग (Mitali Nag) इस सीरियल में भवानी की बेटी देवयानी देशपांडे (देवी) का किरदार प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 55 हजार रुपये की बड़ी रकम वसूलती हैं.

5/7

ऐश्‍वर्या शर्मा

ऐश्‍वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शो में विराट की भाभी पाखी का किरदार अदा कर रही हैं. शो के इस किरदार के लिए मेकर्स उन्हें एक एपिसोड के लिए 70 हजार की बड़ी रकम देते हैं.

6/7

आयशा सिंह

इस सीरियल में सई जोशी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये की बड़ी रकम चार्ज करती हैं. 

7/7

नील भट्ट

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, इस सीरियल में नील भट्ट लीड (Neil Bhatt) रोल में हैं जोकि आईपीएस विराट का किरदार निभा रहे हैं. लीड रोल में होने के बाद नील भट्ट को हर एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये सैलरी मिलती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link