Happy Birthday Alia Bhatt: आज करोड़ों दिलों की धड़कन, बचपन में भी बेहद क्यूट थीं आलिया भट्ट! देखें `Raha की मम्मी` की चाइल्डहुड फोटोज

Alia Bhatt Birthday: आज, 15 मार्च को आलिया भट्ट अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया के लिए ये जन्मदिन बहुत खास है क्योंकि ये न सिर्फ शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन है बल्कि एक मां के रूप में भी एक्ट्रेस अपना पहला बर्थडे मना रही हैं. आज, उनके जन्मदिन पर आइए नजर डालें, आलिया भट्ट की बचपन की उन तस्वीरों पर, जिनमें एक्ट्रेस ने क्यूटनेस की सभी हदें पार कर दी हैं! देखिए, आलिया भट्ट की सबसे प्यार चाइल्डहुड फोटोज...

1/5

आलिया भट्ट का बर्थडे

15 मार्च यानी आज आलिया भट्ट का जन्मदिन है और एक्ट्रेस 30 साल की हो गई हैं. आलिया आज के समय में देश की टॉप एक्ट्रेस मानी जा रही हैं और जितने चर्चे एक्ट्रेस की एक्टिंग के हैं, उतनी ही बातें उनकी खूबसूरती की भी होती हैं! आलिया बचपन में भी बहुत क्यूट लगती थीं, ये तस्वीरें हैं प्रूफ... 

2/5

अपने मम्मी-पापा के साथ आलिया भट्ट

इस फोटो के पहले हिस्से में एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी मां (Alia Bhatt Mother) सोनी राजदान (Soni Razdan) की गोद में हैं और बहुत ही क्यूट लग रही हैं. फोटो के दूसरे हिस्से में, थोड़े डिस्ट्रैक्टेड मूड में, आलिया अपने पापा (Alia Bhatt Father) महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ खड़ी हुई हैं.

3/5

जब छोटी बच्ची थीं आलिया

आलिया भट्ट की ये दोनों बचपन की फोटोज काफी रेयर हैं और एक्ट्रेस इनमें बहुत प्यारी लग रही हैं. पहली फोटो देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये आलिया भट्ट हैं!

4/5

क्या इतनी ही क्यूट हैं आलिया भट्ट की बेटी?

इन फोटोज में भी आलिया भट्ट से नजरें हटाना बहुत मुश्किल है! फैंस को उम्मीद है कि आलिया की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) भी अपनी मम्मी की तरह क्यूट होंगी.

5/5

आलिया भट्ट की अनदेखी फोटोज

इन दोनों फोटोज को आपने शायद ही देखा होगा! पहली फोटो में आलिया समुंदर में हैं और पानी में एन्जॉय कर रही हैं और दूसरी फोटो में ये गोल-मटोल क्यूट बच्ची शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनकर बैठी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link