Holi 2023 Songs: रंगों के त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना! होली की प्लेलिस्ट में जरूर शामिल कर लें ये गाने

Holi Playlist Best Songs: होली का मौका है और ये ऐसा त्योहार है जहां लोग बहुत मस्ती करते हैं! एक दूसरे पर रंग डालना, गाना-नाचना, भांग-ठंडाई- इस सबके बिना होली बेकार है! इस रंगों के त्योहार को अगर आप भी मना रहे हैं तो अपनी होली की प्लेलिस्ट में बॉलीवुड के ये होली सॉन्ग्स को जरूर शामिल कर लें! पुराने जमाने से लेकर आज तक के बेस्ट फिल्मी होली गीत, जिन्हें आपको जरूर सुनना चाहिए...

1/5

होली 2023 प्लेलिस्ट

होली के त्योहार नाचना-गाना अगर आपको पसंद है तो हमारे पास आपके लिए कुछ धमाकेदार है! आइए जानते हैं कि वो बॉलीवुड गाने जिन्हें आपको अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए, वो कौन से हैं...

 

2/5

रंग बरसे

अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan Rekha) पर फिल्माया 'सिलसिला' फिल्म का गाना 'रंग बरसे' एक एवरग्रीन होली गीत है जो लोगों में एक अलग उत्साह भर देता है. इस गाने को डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है.

 

3/5

होरी खेले रघुवीरा

होली का ये गाना भी अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है और उनके साथ इस गाने में हेमा मालिनी (Amitabh Bachchan Hema Malini) है. 'बागबान' फिल्म के इस गाने में भी भरपूर मस्ती है और इसे अलका यागनिक,सुखविंदर सिंह और उदित नारायण ने गाया है

 

4/5

डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा (Akshay Kumar Priyanka Chopra) फिल्म 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' में जिस गाने पर होली खेल रहे हैं, उसका नाम 'डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली' है. इसए अनु मालिक ने सुनिधि चौहान के साथ गाया है. 

5/5

बलम पिचकारी

अयान मुखर्जी की फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' का गाना 'बलम पिचकारी' आज के जमाने का सबसे फेमस होली सॉन्ग है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (Ranbir Kapoor Deepika Padukone) ने इस गाने में जो डांस किया है, उसके स्टेप्स लोगों को याद हैं. इस गाने को विशाल ददलानी और शाल्मली खोलगड़े ने गाया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link