Bollywood में होली की धूम, Varun Dhawan से लेकर Neha Kakkar तक की शादी के बाद पहली होली

बॉलीवुड में बीते साल कई शादियां हुईं. वे स्टार्स जिनकी बीते दिनों शादी हुई उन सभी की इस बार पहली होली है. शादी के बाद पहली होली काफी खास होती है. इस बार जो बॉलीवुड स्टार्स पहली बार शादी के बाद होली मना रहे हैं, उनकी पूरी लिस्ट हमारे पास है. इनमें वरुण धवन (Varun Dhawan) से लेकर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) से लेकर काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स शामिल हैं. ये रही इनकी लिस्ट

1/6

वरुण धवन-नताशा दलाल

इसी साल जनवरी के महीने में 24 तारीख को वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने एक-दूसरे से शादी की. इस बार इस कपल की पहली होली है. (फोटो सौ. वरुण धवन इंस्टाग्राम)

 

2/6

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बीते साल 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. अब ये दोनों की पहली होली है. दोनों ने तो इसका सेलिब्रेशन पहले से ही शुरू कर दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. (फोटो सौ. नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम)

 

3/6

काजल अग्रवाल-गौतम किचलू

बीते साल 30 अक्टूबर को एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agrawal) ने भी बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. दोनों की सादी खूब चर्चा में रही. अब इनकी भी पहली होली है. (फोटो सौ. काजल अग्रवाल इंस्टाग्राम)

 

4/6

राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने भी बीते साल फैंस को शादी की खबर सुनाई थी. राणा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी रचाई थी. 8 अगस्त, 2020 को दोनों ने शादी की थी. अब दोनों पहली होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. (फोटो सौ. राणा दग्गुबाती इंस्टाग्राम)

 

5/6

आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल

सिंगर और इंडियन आइडल 12 होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने भी कोरोना टाइम में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी की. दोनों की बीते एक दिसंबर को शादी हुई थी. अब दोनों पहली होली मना रहे हैं. (फोटो सौ. आदित्य नारायण इंस्टाग्राम)

 

6/6

दीया मिर्जा-वैभव रेखी

एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी फरवरी महीने में वैभन रेख से शादी की थी. दोनों इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रहे हैं, इस बार इस कपल की भी पहली होली है. (फोटो सौ. दिया मिर्जा इंस्टाग्राम)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link