Priyanka Chopra Citadel Promotion Look: गोल्डन स्किन टाइट गाउन पहनकर `सिटाडेल` के प्रमोशन में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, डीपनेक ने खींचा ध्यान
Priyanka Chopra Citadel Promotion Look: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने काम की वजह से विदेशों में छाई हुई हैं. प्रियंका की हॉलीवुड वेब सीरीज `सिटाडेल` (Citadel) 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले एक्ट्रेस मुंबई में आयोजित इवेंट में इस वेब सीरीज को प्रमोट करती नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी `सिटाडेल` की टीम भी थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा का लुक सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गया. तस्वीरों में देखिए प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज जिसके दीवाने फैंस हो रहे हैं.
पहनी टाइट गाउन
प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर गोल्डन कलर की स्किन टाइट गाउन पहने नजर आईं. एक्ट्रेस की ये गाउन इतनी ज्यादा फिटिंग की है उसमें उनका फिगर साफ फ्लॉन्ट हो रहा है.
फ्लॉन्ट किया डीपनेक
प्रियंका चोपड़ा की ये ड्रेस ना केवल स्किन टाइट है बल्कि फ्रंट साइट से रिवीलिंग भी है. इस रिवीलिंग ड्रेस का गला काफी ज्यादा डीप है जो एक्ट्रेस के लुक को और भी ज्यादा बोल्ड और हॉट बना रहा है.
ब्रालेस आईं नजर
प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ये ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है. इसके साथ ही इस ड्रेस में ब्रालाइन पर बना बड़ा सा बो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
ऐसा पूरा किया लुक
अपने लुक को पूरा करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बालों को ओपन किया हुआ है. इसके साथ ही सटल मेकअप और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
28 अप्रैल को होगी रिलीज
'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा एक्शन करते नजर आएंगी. इसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा रिचर्ड, लेस्ली और स्टैनले भी नजर आएंगे. इस सीरीज को Anthony Russo और Joseph Russo ने डायरेक्ट किया है.