Jaaved Jaffrey की तरह गुडलुकिंग और स्टाइलिश हैं उनकी बेटी, पर फोटो देख लोगों ने लिया शिल्पा शेट्टी का नाम!
Jaaved Jafferi Daughter: जावेद जाफरी (Jaaved Jafferi) एंटरटेनमेंट की दुनिया का मशहूर नाम है. उनका बेटा पहले ही फिल्मों में अपनी शुरूआत कर चुका है तो वहीं, अब सोशल मीडिया पर जावेद की बेटी अलाविया जाफरी (Alaavia Jafferi) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
जावेद जाफरी की बेटी
![जावेद जाफरी की बेटी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/15/1658455-3315813112408910516269082071761967440242211n.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
भाई कर चुके हैं डेब्यू
![भाई कर चुके हैं डेब्यू](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/15/1658457-3262989476857681632757143550616482773929783n.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
आपको बता दें कि जावेद जाफरी का बेटा मीजान जाफरी ने साल 2019 में संजल लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. खैर अब जावेद की बेटी अलाविया को लेकर चर्चा हो रही है. वो 26 साल की हैं और बहुत ही खूबसूरत हैं.
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं
26 साल की अलाविया खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती है. सोशल मीडिया में अलाविया की सिजलिंग तस्वीरें छाई रहती हैं. फैंस को भी उनकी हर अदा पसंद है. वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग अलाविया को शिल्पा शेट्टी के साथ कंपेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है कि उनका लुक शिल्पा से काफी मिलता-जुलता है.
बेहद स्टाइलिश हैं अलाविया
भले ही अलाविया जाफरी ने अब तक फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. अपने पिता और भाई की ही तरह अलाविया काफी स्टाइलिश हैं और उनकी पर्सनालिटी भी कमाल की है. वैसे आपको बता दें कि अलाविया एक इंडियन फैशन डिजाइनर हैं.
फैशन डिजाइनर हैं
अलाविया जाफी मुंबई में ही पैदा हुईं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से ही की. इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की.
कर सकती हैं बॉलीवुड में काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही अलाविया भी अपने भाई मीजान की तरह ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं. हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.