Jhalak Dikhhla Jaa 10 Contestant Fees: रुबीना दिलैक और पारस कलनावत नहीं, ये कंटेस्टेंट ले रहा सबसे मोटी फीस

Jhalak Dikhhla Jaa 10: मशहूर रियलिटी शो `झलक दिखलाजा सीजन 10` (Jhalak Dikhhla Jaa 10) कई सालों बाद 3 सितंबर को लौट रहा है. इस बार इस सीजन को माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जज कर रहे हैं. जबकि मनीष पॉल इस शो को होस्ट करेंगे. इस बार ये शो इस वजह से भी ज्यादा लाइमलाइट में है क्योंकि इस बार इसमें डांस का हुनर दिखाने के लिए `बिग बॉस` की ट्रॉफी जीत चुकीं दो विनर्स शिल्पा शिंदे और रुबीना दिलैक हैं. वहीं दूसरी वजह पारस कलनावत हैं, जिन्हें इस शो की वजह से `अनुपमा` से रातों-रात बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन क्या आपको पता है रुबीना से लेकर पारस कलनावत तक ये सितारे इस शो को करने के लिए बतौर कंटेस्टेंट कितनी फीस ले रहे हैं. जानिए इस सवाल का जवाब.

1/8

हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबीना दिलैक इस शो में सनम जौहर के साथ परफॉर्म करती हुई दिखाई देंगी. खबरों की मानें तो रुबीना एक एपिसोड के करीब 7 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

2/8

'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल निभाकर मशहूर हो चुकी शिल्पा शिंदे लंबे वक्त बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस एक एपिसोड के करीब 5 लाख रुपये ले रही हैं.

3/8

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' में नजर आ चुके फैजल शेख 'झलक दिखलाजा सीजन 10' के लिए करीब 10 से 11 लाख रुपये ले रहे हैं. इस तरह का अनुमान है.

4/8

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा इस डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2.5 लाख रुपये एक एपिसोड के ले रही हैं. निया नाम अनाउंस होने के बाद से लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं.

5/8

'अनुपमा' में समर का रोल निभा चुके पारस कलनावत की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो का हिस्सा बनने के लिए पारस कलनावत एक एपिसोड के करीब 50 हजार रुपये ले रहे हैं

6/8

कपिल शर्मा के शो में उनकी दादी का रोल निभाने वाले अली असगर इस बार डांस में हाथ आजमाएंगें. रिपोर्ट्स के मुताबिक अली असगर एक एपिसोड के करीब 2 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.

 

7/8

अमृता खानविलकर 'झलक दिखलाजा सीजन 10' का हिस्सा बनने के लिए करीब 1 लाख रुपये ले रही हैं. जबकि नीति टेलर एक एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

8/8

'कुंडली भाग्य' सीरियल में लोगों का दिल जीत चुके धीरज धूपर इस बार इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. खबरों की मानें तो वो एक एपिसोड के करीब 2.5 लाख रुपये ले रहे हैं. जबकि सेलिब्रिटी शेफ जोरावर कालरा एक एसिपोड के करीब 50 हजार रुपये ले रहे हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link