Juhi Chawla attend Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी अटेंड करने पहुंचीं जूही चावला, लड़कीवालों से है एक्ट्रेस का खास रिश्ता

Kiara Sidharth Marriage: कियारा आडवाणी की शादी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से हो रही है. जहां आज इस कपल का संगीत होने वाला है वहीं कल सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी होगी और फिर कुछ घंटे बाद शादी. सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी के फंक्शन्स को लेकर प्राइवेट तो हैं लेकिन इंडस्ट्री के कई सारे लोग इस शादी के लिए पहुंचे हैं जिनमें एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) भी शामिल हैं. क्या आप जानते हैं कि जूही लड़कीवालों की तरफ से हैं या लड़केवालों की तरफ से? आइए आपको बताते हैं...

1/5

सिद्धार्थ कियारा की शादी अटेंड करने पहुंचीं जूही चावला

कुछ देर पहले एक्ट्रेस जूही चावला ने इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी जिसमें वो फ्लाइट में बैठी थीं और वहां 'सिडकियारा' का हैशटैग लगा था. अब, जूही चावला अपने पति के साथ जैसलमेर पहुंच गई हैं. आइए जानते हैं कि जूही किसकी तरफ से शादी में आई हैं.

2/5

जूही चावला लड़कीवालों की तरफ से हैं या लड़केवालों की तरफ से

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूही चावला सिद्धार्थ मलहोत्रा से रिलेटेड तो नहीं हैं लेकिन कियारा आडवाणी से एक्ट्रेस का एक बहुत पुराना रिश्ता है. इस लिहाज से, जूही चावला और उनके पति जय मेहता लड़कीवालों की तरफ से इस शादी में आई हैं. 

3/5

कियारा आडवाणी के पापा की बचपन की दोस्त हैं जूही चावला

दरअसल, कियारा आडवाणी के पिता और जूही चावला बचपन के दोस्त हैं और इसलिए जूही को कियारा अपने बचपन से जानती हैं और उनसे काफी करीब भी हैं. 

4/5

जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जूही चावला

यहां आप जूही और उनके पति को स्पॉट कर सकते हैं. यह फोटो जैसलमेर एयरपोर्ट की हैं जहां से ये कपल अब सूर्यगढ़ पैलेस के लिए रवाना हो रहा था.

5/5

सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी की शादी की डेट

पहले तो मीडिया के हिसाब से इस कपल की शादी 6 फरवरी, 2023 को हो रही थी लेकिन लेटेस्ट खबरों के हिसाब से सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी, 2023 की दुपहर में शादी करेंगे और शाम को वहीँ एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link