Kapil Bharti Photos: भावुक भारती सिंह को संभालते दिखे कपिल शर्मा, राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में पहुंचे कॉमेडियन
Raju Srivastav Prayer Meet: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के बाद उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान फिल्म और टीवी से जुड़े काफी सारे सेलेब्स राजू श्रीवास्तव के आत्मा की शांति के लिए दुआ करने के लिए उनके प्रेयर मीट में शामिल हुए. इस दौरान भारती सिंह और कपिल शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं.
राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और भारती सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ही काफी भावुक दिखाई दिए. कपिल और भारती इस दौरान एक दूसरे के साथ ही नजर आए और कपिश शर्मा भारती को साभंलते दिखा.
कपिल शर्मा और भारती की इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और नेटिजंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. जिस तरह से कपिल भारती को संभालते दिखे फैंस के ये अंदाज काफी भा रहा है.
बता दें कि कपिल शर्मा और भारती सिंह रियल लाइफ में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है. वहीं जब ये दोनों स्टेज पर साथ आ जाएं तो हर किसी के हंस हंसकर पेट में दर्द हो जाता है.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव के देहांत के बाद 25 सितंबर को उनकी याद में मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रेयर मीट रखी गई. राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में टीवी और फिल्म जगत के कई जाने-माने सितारे पहुंचे. सभी ने नम आंखों से उन्हें याद किया.
प्रेयर मीट में कपिल शर्मा, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कीकू शारदा, अनीस बज्मी, संभावना सेठ, केके मेनन, अरुण गोविल, जूही बब्बर, एहसान कुरैशी, नील नितिन मुकेश और उनके पिता नितिन मुकेश सहित अन्य लोग देखे गए. ये सभी जब प्रेयर मीट से बाहर निकले तो सबकी आंखे नम थीं.