KL Rahul-Athiya Shetty की हो गई शादी, कुर्ता और लुंगी पहने बाहर निकले अन्ना, भाई अहान भी नहीं लगे दूल्हे से कम
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) हमेशा-हमेशा के लिए मशहूर क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) की हो गई हैं. इन दोनों सितारों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित बंगले में हुई. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की कुछ चुनिंदा हस्तियों को बुलाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के एल राहुल दोपहर करीब 2:30 बजे बारात लेकर आए और करीबन 4 बजे के एल राहुल और अथिया ने फेरे लिए. शादी के बाद सुनील शेट्टी बेटे अहान शेट्टी के साथ बाहर आए और मीडिया को मिठाई बांटी. देखिए अहान और सुनील शेट्टी की मीडिया को मिठाई बांटते हुए तस्वीरें.
सुनील शेट्टी ने बांटी मिठाई
बेटी अथिया शेट्टी की शादी होने के बाद सुनील शेट्टी बेटे अहान के साथ खंडाला में स्थित अपने बंगले से बाहर आए. इस दौरान जहां अहान व्हाइट कलर की शेरवानी में दिखे तो वहीं अन्ना सुनील शेट्टी लाइट ब्राउन कलर की लुंगी के साथ उसी रंग का कुर्ता पहने दिखे.
सिंपल लुक में दिखे एक्टर
सुनील शेट्टी ने गले में मोतियों की माला पहने हुए नजर आए और माथे पर तिलक लगा दिखा. इस खास मौके पर सुनील शेट्टी और अहान सिंपल लुक में काफी अच्छे लग रहे हैं.
मिठाए पकड़े आए नजर
सुनील शेट्टी अपने साथ काफी सारी मिठाई लेकर बाहर आए. सबसे पहले इन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया को थैंक्यू कहा और फिर मिठाइयां फोटोग्राफर्स को दीं.
बन गए ससुर
सुनील शेट्टी को देखकर सभी मीडिया वाले एक्टर को बधाई देने लगे. तभी सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं अब ऑफीशियली ससुर बन गया हूं.
अहान भी दिखे साथ
सुनील शेट्टी के साथ अहान भी काफी खुश नजर आए और अपने हाथ से मीडिया को मिठाई बांटते हुए तस्वीरों में दिख रहे हैं.