म्यूजिक डायरेक्टर के प्यार में पड़कर मशहूर एक्ट्रेस की बेटी ने बर्बाद किया करियर, मां ने तोड़ दिया बॉलीवुड से नाता

Mala Sinha Daughter Pratibha Sinha: मां माला सिन्हा के नक्शे कदम पर चलते हुए ही प्रतिभा सिन्हा ने बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन कई फिल्मों में नजर आने के बाद भी वो फ्लॉप हो गईं.

पूजा चौधरी May 12, 2023, 22:18 PM IST
1/5

प्रतिभा सिन्हा ने चुनी थी एक्टिंग की राह

pratibha sinha movies pratibha sinha movies

बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस रहीं माला सिन्हा जिनकी जोड़ी धर्मेंद्र के साथ सबसे ज्यादा जमी और लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. 90 के दशक में माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा ने भी एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी और वो फिल्मों में नजर आने लगीं.

2/5

परदेसी परदेसी गाने से मिला फेम

pratibha sinha newspratibha sinha news

उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला फिल्म राजा हिंदुस्तान के गाने परदेसी-परदेसी से. जिसमे उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी और वो एक बंजारन के गेटअप में दिखीं. उस वक्त उनकी खूबसूरती के चर्चे भी खूब हुए थे. लेकिन प्रतिभा की ये पहचान केवल इसी गाने तक सीमित रह गई.

3/5

फिर भी नहीं जमा सिक्का

pratibha sinha latest news pratibha sinha latest news

यूं तो प्रतिभा ने दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में मौजूदगी दर्ज कराई लेकिन नेगेटिव प्वाइंट ये था कि वो ज्यादातर वही फिल्म साइन करती थीं जो मस्टीस्टारर थीं यानि उनका होना ना होने के बराबर होने लगा और देखते ही देखते उनका करियर फ्लॉप होता चला गया. वो अपनी पहचान खोती जा रही थीं.

4/5

नदीम सैफी संग जुड़ा था नाम

आखिरकार समय के साथ जब बात नहीं बनी तो उन्होंने ठान लिया कि वो बॉलीवुड छोड़ देंगी. लेकिन उनके करियर खत्म होने का कारण एक अफेयर भी माना जाता है. उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी के साथ भी जुड़ा. लेकिन मां माला सिन्हा ने इस रिश्ते का खूब विरोध किया.

5/5

अफेयर ने बर्बाद किया करियर

लेकिन प्रतिभा उस वक्त पूरी तरह इश्क की गिरफ्त में थीं. लिहाजा उन्होंने मां की एक ना सुनी और प्यार के चक्कर में करियर को तबाह कर बैठीं. कहा जाता है कि बेटी का करियर ना चल पाने से माला सिन्हा इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने बॉलीवुड से अपना रिश्ता ही तोड़ लिया. आज वो लाइमलाइट से दूर जिंदगी बिता रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link