Gym Looks of Bollywood Divas: मलाइका ही नहीं इन हसीनाओं ने भी ढा रखा है कहर, देखते ही दिल कह उठता है सुभान अल्लाह
Bollywood Actresses Gym Looks: ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत...भई बॉलीवुड दीवाज के भी रंग निराले हैं. यूं ही हर कोई दीवाना नहीं बन जाता उनका. खासतौर से जिम लुक में देखकर तो जुबां से बस सुभानअल्लाह ही निकलता है.
जिम लुक को लेकर छाई रहती हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा को तो आप जानते ही हैं. उनके स्टाइल के चर्चे तो हर जगह होते हैं. उन्हें जिम जाते हुए ना देखें तो मानो उनके फैंस की सुबह ही नहीं होती. वहीं इवनिंग वॉक के दौरान उनके आउटफिट भी खूब सुर्खियां बंटोरते हैं. लेकिन जिम लुक से नींद चुराने वालों में अब सिर्फ मल्ला ही शामिल नहीं हैं.
शर्मा सिस्टर्स भी नहीं किसी से कम
शर्मा सिस्टर्स को कौन नहीं जानता. फिलहाल अपनी फिल्मों से ज्यादा नेहा शर्मा अपने वर्कआउट आउटफिट्स को लेकर छाई रहती हैं. अक्सर नेहा और उनकी बहन आएशा साथ में ही जिम में नजर आती हैं और उनके लिए पैपराजी पलक पावड़े बिछाए खड़े रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने इसी अंदाज को लेकर छाई रहती हैं.
जाह्नवी का भी दिल चुरा लेता है अंदाज
जाह्नवी कपूर भी इस वक्त बी टाउन की हॉट दीवाज में से एक बन चुकी हैं. पिछले डेढ़ साल में उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स के भी होश उड़ गए. फिलहाल वो रेगुलर जिम जाती हैं और लोग उनके जिम लुक्स से नजरें हटा ही नहीं पाते.
सारा का नहीं कोई जवाब
यूं तो सारा अली खान भी इस मामले में जरा भी पीछे नहीं हैं. वो मुंबई में होती हैं तो जिम में अक्सर स्पॉट होती हैं और उनके जिम आउटफिट्स भी जमकर सुर्खियां बंटोरते हैं. सारा के जिम लुक्स से लड़कियां काफी इंस्पायर्ड होती हैं.
अनन्या पांडे भी लगती हैं खूूब
अनन्या पांडे जिम से ज्यादा योगा सेंटर पर स्पॉट की जाती हैं. वर्कआउट की दीवानी अनन्या भी बॉडी हगिंग जिम आउटफिट्स में नजर आती हैं. उनका स्टाइल यूं तो अक्सर एक सा ही होता है.