मनोज तिवारी की पहली पत्नी ने शेयर कीं PICS, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
मनोज तिवारी की पहली पत्नी कौन हैं? उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो गई हैं.
रानी तिवारी
मनोज तिवारी की पहली पत्नी का नाम रानी तिवारी है. रानी तिवारी कभी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय थीं. दोनों की एक बेटी भी है.
तस्वीरें वायरल
रानी तिवारी ने कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में मनोज तिवारी भी उनके साथ हैं.
साल 1999 में हुई थी शादी
मनोज तिवारी और रानी की शादी साल 1999 में हुई थी. दोनों की एक बेटी रिति है. मनोज तिवारी और रानी ने साल 2012 में अलग होने का फैसला किया था.
तलाक के पीछे श्वेता तिवारी?
मनोज तिवारी और रानी तिवारी के तलाक के पीछे श्वेता तिवारी का नाम आ रहा था. दोनों उस साल मशहूर टीवी शो बिग बॉस के घर में नजर आए थे. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रानी ने मनोज से तलाक ले लिया था. बाद में मनोज तिवारी ने दूसरी शादी कर ली.
बेटी के नाम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी
रानी तिवारी मौजूदा समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. वो अपनी बेटी के साथ मुंबई में रहती हैं. रानी तिवारी डायटीशियन हैं, साथ ही अपनी बेटी के नाम से रिति स्पोर्ट्स कंपनी भी चलाती है. यही कंपनी मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के कामकाज को मैनेज करती है. रानी इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं.