Meena Kumari से लेकर Alia Bhatt...सबसे ज्यादा बार Best Actress के अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां
Actresses Who Won Most Number of Filmfare Awards: सिनेमा के सर्वोच्च अवॉर्ड्स में से एक है फिल्मफेयर अवॉर्ड जिसे पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. हर कलाकार चाहता है कि उन्हें ये सम्मान जरूर मिले. चलिए आज हम बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीत चुकी हैं.
इन एक्ट्रेस को मिले सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड
हिंदी सिनेमा में ये अवॉर्ड दशकों से दिया जा रहा है. मीना कुमारी से लेकर आलिया भट्ट तक इस सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा किन एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड मिला है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है एक्ट्रेस नूतन का.
नूतन को 5 बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
जी हां...अपने दौर की सबसे खूबसूरत और भोली सी सूरत वाली एक्ट्रेस नूतन ने सबसे ज्यादा 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं जो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिले. नूतन ने ना सिर्फ बेहतरीन फिल्में कीं बल्कि दमदार किरदारों से हर फिल्म को सजीव कर दिया.
काजोल ने भी जीता 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड
नूतन के बाद काजोल ही एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. काजोल ने 90 के दशक में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वो काम करती आ रही हैं. उन्होंने सिनेमा में कई यादगार रोल निभाए हैं.
मीना, माधुरी और विद्या को 4 बार मिला सम्मान
वहीं मीना कुमारी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को 4-4 बार फिल्मफेयर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. तीनों ही एक्ट्रेस अलग-अलग दौर में मशहूर हुईं और अपनी अदाकारी से सिनेमा को अलग स्तर पर इन्होंने परिभाषित भी किया.
आलिया भट्ट ने तीन बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड
वैयजंती माला, जया बच्चन, शबाना आजमी और आलिया भट्ट 3-3 बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड को जीत चुकी हैं. जबकि वहीदा रहमान, श्रीदेवी, डिंपल कपाड़िया और रेखा को 2 बार ही फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का मौका मिला.