पापा चलाते हैं ऑटो रिक्शा, बेटी Miss India Runner Up; संघर्ष की कहानी सुन हो जाएंगे दंग

मुंबई: VLCC Femina Miss India 2020 के विजेताओं का ऐलान हो चुका है. तेलंगाना की मानसा वाराणसी (Mansa Varansi) ने वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम किया. यहां फर्स्ट रनरअप रहीं यूपी की मान्या सिंह (Manya Singh) जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. मान्या सिंह के सोशल मीडिया पर छाने की वजह उनकी असली जिंदगी का संघर्ष है. खुद मान्या ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष की कहानी साझा की थी. आइए जानते हैं एक ऑटो ड्राइवर की बेटी मान्या की कामयाबी के पीछे की असल जिंदगी की पूरी कहानी. Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India

1/6

संघर्ष की दास्तान

मान्या सिंह उत्तर प्रदेश के एक रिक्शा चालक की बेटी हैं. उनके लिए ये जीत खास है क्योंकि यह कई रातों और कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त हुई है.

 

Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India/manyasingh993

2/6

फर्स्ट रनरअप मान्या सिंह

Manya Singh ने सफलता की राह पर चल रहे संघर्षों के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट 'ThisIsMyStory' के जरिए अपनी बात सभी के सामने रखी थी.

 

Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India/manyasingh993

3/6

मान्या ने बदल दिए मायने

Manya Singh बताती हैं कि उनके माता-पिता ने मान्या की परीक्षा की फीस का भुगतान करने के लिए जो छोटे-मोटे गहने थे वो भी गिरवी रख दिए थे.

 

Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India/manyasingh993

4/6

बुलंद इरादे

कुशीनगर में पैदा हुईं मान्या ने बताया कि वो बेहद कठिन परिस्थितियों में पली-बढ़ीं, बिना भोजन के कई रातें बिता चुकी हैं और केवल कुछ रुपए बचाने के लिए मीलों तक पैदल चली हैं.

 

Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India/manyasingh993

5/6

लोगों ने डराया!

मान्या ने बताया कि एक ऑटो ड्राइवर की बेटी होने के कारण और किताबों का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होने की वजह से उन्हें स्कूल के दिनों में भी उपेक्षित रखा गया था.

 

Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India/manyasingh993

6/6

जो चाहा हासिल किया

मान्या सिंह के मुताबिक, 'उनकी मां कहती थीं कि औकात से बाहर सपने नहीं देखने चाहिए, लेकिन मैंने उनसे जो कहा था उसे पूरा कर दिखाया.'

 

Pic Courtesy: Instagram/Femina Miss India/manyasingh993

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link