Monalisa Photos: गुलाबी फूलों वाली प्रिंटेड ड्रेस में मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, किलर लुक्स ने उड़ाई फैंस की नींद!
Monalisa Bold Photos: भोजपुरी हसीना ने एक बार फिर अपने कातिलाना लुक्स से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. मोनालिसा (Monalisa) को गुलाबी-पीले फूलों वाली प्रिंटेड ड्रेस में देख नेटीजन्स अपनी फीलिंग्स कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. मोनालिसा (Monalisa Pics) ने लेटेस्ट फोटोज में जिस तरह से कलरफुल ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस के साथ पोज कर रही हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. मोनालिसा (Monalisa Instagram) हाल ही में अपने नए सीरियल बेकाबू को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं...
मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मोनालिसा ने येलो कलर की फूलों के प्रिंट वाली ड्रेस कैरी की है. मोनालिसा हाल के दिनों में अपने नए सीरियल को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
मोनालिसा (Monalisa) ने अपने नए सीरियल बेकाबू के लॉन्च के बाद अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, वह 2006 से टीवी पर अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेोस ने बताया वह लगातार बालाजी टेलीफिल्म्स में ऑडिशन भी दे रही हैं.
मोनालिसा (Monalisa) ने बताया, 17 साल बाद जाकर उन्हें बालाजी से जुड़ने का मौका मिला... मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों में का करने पर कहा, बिग बॉस करने के बाद स लोग उन्हें पहले से भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं. अब वह रीजनल जोन से बाहर आकर पूरे देश में फेमस हो गई हैं.
मोनालिसा (Monalisa) ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह नेशनल स्टार बन गई हैं. हर कोई उन्हें उनके नाम से पहचानता है. लेकिन ऐसा नहीं कि वह भोजपुरी फिल्मों में बिल्कुल काम नहीं करना चाहतीं. मोनालिसा ने कहा, वह काम करेंगी लेकिन जब कोई अच्छा ऑफर और अच्छे पैसे मिलेंगे.
बता दें, मोनालिसा (Monalisa) ने बिग बॉस से हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिर मोनालिसा (Monalisa Tv Shows) ने 'नजर', 'नजर 2', 'नमक इस्क का', 'अनकही दास्तान-नजर', 'फव्वारा चौक' में अपनी अदाकारी दिखाई थी और अब वह 'बेकाबू'में दिखाई देने वाली हैं.