Photos: छोटे कपड़ों में छाया Monalisa का हॉट अंदाज, नजर हटाना मुश्किल
भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) को इस साल फिल्म `नजर 2` में मधुलिका चौधरी के रोल में देखा गया था. वह यकीनन जानती हैं कि अपने सोशल मीडिया फैंस को खुश कैसे बनाए रखना है.
मोनालिसा का हॉट अंदाज
भोजपुरी स्टार मोनालिसा (Monalisa) फिल्मों के अलावा टीवी में भी काम कर रही हैं. हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है, जिसमें वह छोटी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वह बेहद सुंदर और हॉट दिख रही हैं.
फैन फॉलोइंग है बड़ी
आप सोशल मीडिया में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 3.8 मिलियन (38 लाख) फॉलोअर हैं. फैंस उनकी फोटोज और वीडियो पर जमकर कमेंट और लाइक करते हैं.
फिल्मों से मिली लोकप्रियता
मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ फिल्में कर चुकी हैं. उन्होंने 'नजर' में बुरी शक्ति मोहना का रोल भी निभाया था. टीवी में उनके काम की भी खूब तारीफ हुई है.
भोजपुरी स्टार
मोनालिसा को इस साल 'नजर 2' (Nazar 2) में मधुलिका चौधरी का रोल निभाते हुए देखा गया था. वह अच्छे से जानती हैं कि अपने सोशल मीडिया फैंस को कैसे खुश रखना है.
बिग बॉस 10
भोजपुरी की यह खूबसूरत स्टार 'बिग बॉस 10' (Bigg Boss 10) में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें लोकप्रिय कंटेस्टेंट के तौर पर याद किया जाता है. उन्होंने तब अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) से 'बीबी 10' के घर पर शादी की थी.