Abu Dhabi में ‘नागिन’ उड़ा रही होश, कभी किया बेफिकरा डांस कभी लुक से कर रही क्लीन बोल्ड

Mouni Roy New Year Vacation: अबू धाबी में छुट्टियां मना रहीं मौनी रॉय ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें वो कभी बिकिनी में नजर आ रही हैं तो कभी सहेलियों संग कर रही हैं बेफिक्रा डांस.

पूजा चौधरी Dec 31, 2022, 18:59 PM IST
1/5

मौनी रॉय बोल्ड फोटो

मौनी रॉय की फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है अबू धाबी लिहाजा नए साल का जश्न मनाने के लिए हसीना पति सूरज नांबियार के साथ वहां पहुंची हैं और लगातार तस्वीरें शेयर कर अपने शानदार वेकेशन की झलक दिखा रही हैं. कभी बिकिनी में ढा रही हैं कहर तो कभी दोस्तों संग कर रही हैं अतरंगी डांस.

2/5

अबू धाबी में मना रहीं वेकेशन

मौनी रॉय दो-तीन दिन पहले ही दुबई पहुंच गई थीं जहां से उन्होंने सबसे पहले बिकिनी में तस्वीर शेयर कर हर किसी के होश उड़ा दिए थे. हालांकि इस लुक को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया. हालांकि मौनी ने ट्रोलर्स को नजरअंदाज किया और वो नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. 

3/5

स्टाइलिश अंदाज में नए साल का स्वागत

मौनी अपने खास दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई पहुंची हैं. जहां वो ग्रीन कलर के स्विम वियर में चिल करती हुई दिखीं. मौनी रॉय काम से छुट्टी लेकर हसबैंड सूरज नांबियार के साथ हर एक पल को खूब इन्जॉय कर रही हैं साथ ही हर तस्वीर फैंस के लिए शेयर भी कर रही हैं. 

4/5

डांस करते-करते नए साल में एंट्री

मौनी रॉय डांस करते-करते नए साल में एंट्री करना चाहती हैं. नीले रंग की स्टाइलिश आउटफिट में मौनी अतरंगी डांस करती दिख रही हैं. उनके दोस्त भी उन्हें बाद में ज्वाइन करत हैं. मौनी रॉय अपने बोल्ड अवतार से हर बार अपने चाहनेवालों के होश उड़ा रही हैं. 

5/5

लाइमलाइट में बनी है हसीना

एक्ट्रेस मौनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. मौनी लाइमलाइट में बने रहने का हर तरीका जानती हैं तभी तो उनकी एक-एक तस्वीर होश उड़ा देती है. उनकी वेकेशन पिक्स भी ऐसे ही होश उड़ा रही है.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link