तेरी झलक अशर्फी: नौवारी साड़ी, गले में हार, नाक में नथनी…गालों पर झूलती लट ने Nora Fatehi की खूबसूरती में लगा दिए चार चांद

Nora Fatehi Saree Look: नोरा फतेही अक्सर कहती हैं कि उनके दिल में हिंदुस्तान बसता है और अब जब उनका ये रूप सामने आया तो लगा कि वाकई ये बात सच है. सिर से पांव तक सजी नोरा को देखकर लगा कि धरती पर कहीं खूबसूरती है तो बस यही है..यही है..यही है.

1/5

नौवारी साड़ी, नाक में नथ, हाथ में कंगन, कानों में झुमके और गले में रानियों सा हार. भला नोरा को ऐसे देखकर किसका दिल ना धड़क उठे. उस पर गालों को चूमतीं उनकी ये लटें. हसीना के इसी अंदाज पर लाखो दीवाने हैं और करोड़ों फिदा. 

2/5

नौवारी साड़ी, नाक में नथ, हाथ में कंगन, कानों में झुमके और गले में रानियों सा हार. भला नोरा को ऐसे देखकर किसका दिल ना धड़क उठे. उस पर गालों को चूमतीं उनकी ये लटें. हसीना के इसी अंदाज पर लाखो दीवाने हैं और करोड़ों फिदा. 

3/5

नोरा फतेही की खूबसूरती में पूरी कायनात समाई है और हसीना की हर एक तस्वीर इस बात को और भी पुख्ता कर देती है. नोरा फतेही अपनी तस्वीरों से हमेशा ही हलचल मचाती रहती हैं और इस बार झलक दिखला जा के सेट पर उनका ये अंदाज हर किसी का दिल चुरा रहा है. 

4/5

झलक दिखला जा में ये हफ्ता नवरात्रि स्पेशल होने जा रहा है लिहाजा आज शूट के दौरान हर कोई ट्रेडिशनल अटायर में दिखा. क्या कंटेस्टेंट.. क्या जज.. हर किसी को यूं सजा धजा ही नजर आया लेकिन सारी लाइमलाइट चुरा ली हुस्न की इस देवी ने. 

5/5

नोरा फतेही पर हरे रंग की ये साड़ी खूब जची तो वहीं पारंपरिक गहनों को पहनकर नोरा का हुस्न भी खिल उठा. देखने वाले भी दंग रह गए और पूछ बैठे कि आखिर नोरा का इरादा क्या है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link