Oscars 2023 India Winners: ऑस्कर्स में भारत की धूम! इन दो फिल्मों ने अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इन प्लेटफॉर्म्स पर करें स्ट्रीम

Naatu Naatu The Elephant Whisperers Oscar Winners: भारतीय टाइम के हिसाब से बताएं तो आज यानी 13 मार्च, 2023 की सुबह 5:30 बजे से ऑस्कर्स की शुरुआत हुई और इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में कई कलाकारों और फिल्मों को सराहा गया. इनमें भारत की दो फिल्में शामिल रहीं जिन्होंने न सिर्फ इस साल ऑस्कर जीता बल्कि दोनों फिल्मों ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है. आइए इस साल ऑस्कर्स में जिन भारतीय फिल्मों ने धूम मचाई है, उनके बारे में जानते हैं...

1/5

ऑस्कर्स 2023 इंडिया विनर्स

ऑस्कर्स 2023 का इवेंट कुछ देर पहले ही खत्म हुआ है और भारत के लिए इस साल ये अवॉर्ड फंक्शन बहुत यादगार रहा है. इस साल दो भारतीय फिल्मों ने द अकादेमी अवॉर्ड्स में जीतकर इतिहास रच दिया है; आइये इनके बारे में जानते हैं.

2/5

ऑस्कर्स 2023 में द एलिफेंट विस्परर्स बनी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म

इस साल के ऑस्कर्स में भारत को जो पहला अवॉर्ड मिला है, वो 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट' (Best Documentary Short) कैटेगरी में मिला है. ये अवॉर्ड कार्तिकी गोन्साल्वेस (Karthiki Gonasalves) द्वारा डायरेक्ट और गुणीत मोंगा (Guneet Monga) स्वारा प्रोड्यूस की गई डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट विस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को मिला है.  

3/5

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में आरआरआर के नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर

ये खबर अब अब तक पहुंच चुकी होगी कि एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने इस साल बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) कैटेगरी में ऑस्कर (Oscar) जीता है.

4/5

आरआरआर का नाटू नाटू

'नाटू नाटू' गाने को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं और अब आरआरआर (RRR) फिल्म के इस गाने को ऑस्कर भी मिल गया है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

5/5

द एलिफेंट विस्परर्स को कहां और कैसे देखें

'द एलिफेंट विस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट' कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है और देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए क्योंकि वहां ये फिल्म उपलब्ध है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link