Parineeti Chopra Raghav Chadha Love Story: पंजाब में प्यार चढ़ा परवान, शूटिंग पर हुईं आंखें चार

Parineeti Chopra Raghav Chadha: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा का नाम खूब जोड़ा जा रहा है. भले ही दोनों चुप हैं लेकिन इनकी चुप्पी भी काफी कुछ कह रही हैं. अब लोग इस कपल की लव स्टोरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.

पूजा चौधरी Apr 01, 2023, 21:55 PM IST
1/5

रिश्ते में हैं परिणीति और राघव

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले हफ्ते साथ क्या दिखे लोग समझ गए कि कुछ तो काला है और जब एयरपोर्ट पर सवालों के जवाब में परिणीति शर्माती दिखीं तो बात पक्की हो गई. वहीं रही सही कसर आप सांसद के अलावा हार्डी संधू ने भी मीडिया में बयान देकर पूरी कर दी.

2/5

दोनों ने साथ में की है पढ़ाई

अफवाहों के सच बनने के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत भला कैसे हुई और कैसे दो अलग-अलग प्रोफेशन के लोग यूं प्यार के चक्कर में पड़ गए. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने साथ में पढ़ाई की है लेकिन इनका रिश्ता कुछ समय पहले पंजाब से शुरू हुआ.

3/5

पंजाब में शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार

खबर है कि पंजाब में शूटिंग के दौरान ही परिणीति से राघव चड्ढा की मुलाकात हुई और दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो बात बनती चली गई. दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. लेकिन जब आंखें चार हुईं तो दिल धड़क उठे.

4/5

6 महीने से कर रहे हैं डेट

फिलहाल दोनों कब से रिश्ते में हैं ये कोई नहीं जानता. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो 6 महीने से ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब रिश्ते को लेकर काफी सीरीयस हैं इसलिए अब दोनों खुलकर एक साथ नजर आते हैं और मीडिया से कतराते भी नहीं.    

5/5

गुपचुप चल रहीं शादी की तैयारियां

वहीं खबर ये भी है कि इस रिश्ते को परिवार ने भी मंजूरी दे दी है और जल्द ही दोनों सगाई करने जा रहे हैं जिसके बाद शादी करने में भी परिणीति देर नहीं करने वाली. जिसकी तैयारियां गुपचुप शुरू भी हो गई है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link